8 जून को होने वाले ONE 167 में स्टैम्प Vs. ज़ाम्बोआंगा, तवनचाई Vs. नाटावट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों की घोषणा

StampFairtex DeniceZamboanga 1200X800

शनिवार, 8 जून को होने वाले ONE 167: Stamp vs. Zamboanga के लिए दो बड़े वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया गया है।

तीन-स्पोर्ट मेगास्टार स्टैम्प फेयरटेक्स पहली बार अपने ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल का बचाव करना उतरेंगी। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में उनका सामना टीम की पूर्व साथी और अच्छी दोस्त डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा से होगा।

को-मेन इवेंट में तवनचाई पीके साइन्चाई अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को रीमैच में हमवतन स्टार “स्मोकिन” जो नाटावट के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

स्टैम्प और #2 रैंक की कंटेंडर ज़ाम्बोआंगा के बीच मैच का इंतजार फैंस को लंबे समय से था।

ये दोनों Fairtex Training Center में एक साथ ट्रेनिंग करती थीं और काफी अच्छी दोस्त बन गई थीं। मैट पर अपनी स्किल्स में सुधार करने के साथ-साथ दोनों को सोशल मीडिया पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता था।

ज़ाम्बोआंगा के 2020 में टीम छोड़ने के बावजूद दोनों की अच्छी दोस्ती बनी रही, लेकिन लग रहा था कि कभी न कभी ये मैच होकर ही रहेगा।

स्टैम्प ने 2021 में ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप सिल्वर बेल्ट जीतकर वर्ल्ड टाइटल मैच की तरफ कदम बढ़ाया।

पहले वर्ल्ड टाइटल मैच में “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ हारने के बाद MMA में दो लगातार जीत हासिल की और फिर पिछले साल सितंबर में ली के रिटायर होने के बाद वेकेंट (रिक्त) खिताब के लिए “हैमज़ैंग” हैम सिओ ही का सामना किया।

इस मैच में नॉकआउट जीत के कारण स्टैम्प इतिहास की पहली 3-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनीं क्योंकि इससे पहले वो एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी थीं।

वहीं ज़ाम्बोआंगा के आठ जीत के सिलसिले का अंत 2021 और 2022 में हैम के हाथों आई एक के बाद एक हार ने किया। उसके बाद उन्होंने लिन हेचीन और जूली मेज़ाबार्बा के खिलाफ जीत दर्ज कर डिविजन में अपनी स्थिति को मजबूत किया।

को-मेन इवेंट पर नजर डालें तो तवनचाई को रोक पाना लगभग नामुमकिन रहा है। उन्होंने ONE में आने के बाद से 8-1 का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें लगातार सात जीत और पांच नॉकआउट शामिल हैं।

PK Saenchai टीम के प्रतिनिधि ने सितंबर 2022 में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता और तब से उसे दो बार डिफेंड कर चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने दिग्गज स्ट्राइकर सुपरबोन सिंघा माविन को मात देकर अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत किया था।

हालांकि, नाटावट वो प्रतिद्वंदी रहे हैं जिन्होंने तवनचाई को बहुत छकाया था। “स्मोकिन” जो ने पिछले साल अक्टूबर में शॉर्ट नोटिस पर फाइट के लिए हामी भरी और तीन राउंड के किकबॉक्सिंग मैच में 24 वर्षीय स्टार का जीतना मुश्किल कर दिया था।

उसके बाद दिसंबर में उन्होंने ल्यूक “द शेफ” लेसेई को मात दी और अब 8 जून को वो अपने करियर की सबसे बड़ी फाइट के लिए शानदार लय में होंगे।

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 77 scaled
Adrian Lee Takeharu Ogawa ONE 172 40 scaled
Mark Abelardo Ibragim Dauev ONE Fight Night 18 53 scaled
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 34
Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled