‘स्टैम्प बनेंगी वर्ल्ड चैंपियन’ – योडकाइकेउ ने कहा उनकी टीम मेंबर एंजेला ली को हराएंगी
योडकाइकेउ फेयरटेक्स ने ONE Championship में स्टैम्प फेयरटेक्स के सफर को बहुत करीब से फॉलो किया है।
मॉय थाई से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आए योडकाइकेउ ने स्टैम्प को MMA में आगे बढ़ने में मदद भी की है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी साथी शनिवार, 26 मार्च को ONE X में “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को हराकर नई एटमवेट क्वीन बनने वाली हैं।
स्टैम्प इससे पहले ONE किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत चुकी हैं और अब Fairtex Training Center में “Y2K” के साथ ट्रेनिंग करते हुए MMA में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
24 वर्षीय स्टार का MMA गेम कितना खतरनाक है, उसका अंदाजा तभी लग गया था, जब उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल को सबमिशन से जीता था।
योडकाइकेउ ने कहा:
“मेरी नजर में स्टैम्प ने अपनी MMA स्किल्स में बहुत सुधार किया है। वो बहुत मुश्किल पोजिशन से निकलना भी जानती हैं और उनकी स्किल्स ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। वो बहुत जल्दी चीज़ों पर पकड़ बना लेती हैं, मेरी सबसे अच्छी स्पारिंग पार्टनर हैं और कभी-कभी वो मुझे नई तकनीक भी सिखाती हैं।”
हालांकि, स्टैम्प बहुत थोड़े समय में टॉप पर पहुंचने के करीब आ गई हैं, लेकिन “Y2K” का मानना है कि वो अभी भी अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं।
वो मानते हैं कि पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन ONE X में 3 खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली एथलीट जरूर बनेंगी।
योडकाइकेउ ने कहा:
“मैं इतना ही कह सकता हूं कि स्टैम्प वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली हैं और जाहिर तौर पर मैं अपनी दोस्त का ही साथ दूंगा।”
योडकाइकेउ और स्टैम्प: दोस्त और सोशल मीडिया स्टार्स
योडकाइकेउ फेयरटेक्स और स्टैम्प फेयरटेक्स पिछले कई सालों से जिम में एकसाथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं।
जब स्टैम्प Fairtex जिम में आईं, तब वहां मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करने वाले अकेले एथलीट केवल “Y2K” ही थे। इसलिए जब स्टैम्प ने MMA में आने के बारे में सोचा तब उन्हें योडकाइकेउ का साथ मिला।
अपनी दोस्ती को लेकर उन्होंने कहा:
“स्टैम्प के Fairtex में आने के बाद से हम बहुत अच्छे दोस्त बने रहे हैं और MMA की ट्रेनिंग करते हुए हमारी दोस्ती ज्यादा गहरी हो गई है। चूंकि मैं उनसे पहले MMA में आ चुका था इसलिए उन्हें अनुभव का फायदा दिलाने की कोशिश की और हम हमेशा साथ ट्रेनिंग करते हैं।”
जिम में एकसाथ ट्रेनिंग करने के अलावा वो फाइट्स के लिए एक-दूसरे की तैयारी में भी योगदान देते हैं। स्टैम्प और योडकाइकेउ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी दोस्ती से फैंस भी अच्छी तरह वाकिफ हैं।
सोशल मीडिया पर स्टैम्प ज्यादा एक्टिव रहती हैं, वहीं “Y2K” उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। वो ट्रेनिंग सेशंस के बीच ब्रेक लेकर टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर भी लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं।
“Y2K” ने कहा:
“कभी-कभी वो मुझे टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए बुलाती हैं। वहीं जब मुझे कुछ अनोखी चीज़ के बारे में पता चलता है तो मैं उन्हें उसे दिखाता हूं। हम अक्सर ट्रेनिंग से पहले और उसके बाद टिकटॉक चलाते हैं।”