स्टैम्प ने रीमैच में रसोहायना को हराया, ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
स्टैम्प फेयरटेक्स ने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की एकमात्र हार का बदला पूरा कर लिया है। साथ ही उन्होंने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है।
शुक्रवार, 3 सितंबर को हुए ONE: EMPOWER में थाई स्टार ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मैच में एल्योना रसोहायना पर विभाजित निर्णय से जीत हासिल की।
इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट के पहले राउंड में रसोहायना 2 बार की पूर्व स्ट्राइकिंग वर्ल्ड चैंपियन के साथ स्टैंड-अप गेम में फाइट नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने टेकडाउन स्कोर किया। स्टैम्प खड़ी हुईं, लेकिन अगले ही पल खुद को स्टैंडिंग गिलोटीन चोक में फंसा पाया।
रसोहायना ने उसके बाद हेडलॉक की पोजिशन में आकर स्टैम्प को नीचे गिरा दिया, जहां उन्होंने अपनी विरोधी के चेहरे पर कई पंच लगाए। थाई एथलीट बच निकलीं और सर्कल वॉल से सटे रहने के दौरान पोजिशन बदल कर यूक्रेनियाई स्टार की बैक को निशाना बनाया। इस बीच उन्होंने रीयर-नेकेड चोक लगाने की कोशिश भी की।
दूसरे राउंड में स्टैम्प ने दूर रहकर अपनी विरोधी के हाथों को राइट किक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाई। रसोहायना की बॉडी पर उन किक्स का प्रभाव नजर आने लगा था इसलिए उन्होंने टेकडाउन की कोशिश की और एक हील हुक भी लगाया।
उसके बाद राउंड के अंत तक दोनों के बीच स्टैंड-अप गेम देखा गया, जहां स्टैम्प ने निरंतर राइट किक्स लगानी जारी रखीं।
अंतिम राउंड में Fairtex टीम की स्टार ने रसोहायना के टेकडाउन से खुद को बचाया। ग्राउंड गेम में आने के बाद दोनों के बीच टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर हुई और कुछ समय बाद हाफ गार्ड पोजिशन में रहते स्टैम्प ने अपनी विरोधी को झकझोर दिया था।
इस दौरान रसोहायना ने सभी को चौंकाते हुए स्टैम्प पर आर्मबार लगाया, लेकिन थाई स्टार ने शानदार तरीके से पोजिशन बदल कर ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक कर मैच को अंतिम रूप दिया।
3 राउंड्स के एक्शन के बाद जजों ने स्टैम्प को विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया और इस जीत के साथ उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 6-1 का हो गया है और उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश भी पा लिया है, जहां किसका सामना किससे होगा, ये फैंस तय करेंगे।
ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स