जॉन लिनेकर को हराकर डिविजन के टॉप कंटेंडर बनना चाहते हैं स्टीफन लोमन
फिलीपीनो स्टार स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन केवल एक जीत दर्ज कर फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल कर सकते हैं।
30 सितंबर को ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में #2 रैंक के कंटेंडर लोमन का सामना पूर्व बेंटमवेट किंग और #1 रैंक के कंटेंडर जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर से होगा, जिसमें काफी कुछ दांव पर लगा होगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाली इस फाइट का परिणाम ONE के बेंटमवेट MMA डिविजन की रैंकिंग्स पर बड़ा असर डाल सकता है।
पिछले साल 28 वर्षीय एथलीट ने पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस को मात देकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।
अब एक जीत उन्हें पहले से भी अधिक फायदा पहुंचा सकती है क्योंकि अगले मैच में विजयी होने से वो डिविजन के टॉप कंटेंडर बन सकते हैं।
“द स्नाइपर” ने ONEFC.com से कहा:
“जब मुझे पता चला कि मेरा सामना लिनेकर से होगा, तब मैंने सोचा कि ONE ने नंबर 1 कंटेंडर बनाने के लिए हमारी फाइट को बुक किया है। अब हमारे मैच को बुक किया जा चुका है और साल के अंत तक हमारे पास आराम करने का समय नहीं होगा। इसलिए ये मेरे लिए अच्छी खबर है।”
3 लगातार मैचों को जीतकर ONE में अभी तक अपराजित लोमन को पिछले मैच में फर्नांडीस के खिलाफ जीत के बाद वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने पर ज्यादा खुशी होती।
मगर एंड्राडे और जोनाथन हैगर्टी बहुत जल्द वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। ऐसी स्थिति में लोमन जानते हैं कि उन्हें फाइट करते रहना होगा और लिनेकर के खिलाफ जीत से उन्हें चैंपियनशिप मैच मिलने की उम्मीद प्रबल हो जाएगी।
उन्होंने कहा:
“मुझे जॉन लिनेकर को हराना ही होगा। मुझे अगर जीत मिली तो मैं फैब्रिसियो एंड्राडे को चैलेंज कर सकता हूं। उसके बाद मेरे मन में कोई संदेह नहीं होगा कि मैं अगला वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बन जाऊंगा।”
लोमन को लिनेकर के खिलाफ कांटेदार मुकाबले की उम्मीद
स्टीफन लोमन अपने करियर के चरम समय पर हैं और उन्हें जॉन लिनेकर के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, जिन्हें MMA के इतिहास के सबसे खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है।
Team Lakay के प्रतिनिधि को “हैंड्स ऑफ स्टोन” के खिलाफ कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है, लेकिन उन्हें लिनेकर के खिलाफ सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा:
“हम दोनों का स्टाइल मूवमेंट पर निर्भर करता है। इस तरीके से हम अच्छा डिफेंस करने के अलावा सटीक मूव्स भी लगा सकते हैं। मैं अगर ऐसा कर पाया तो लिनेकर को दबाव में ला पाऊंगा क्योंकि मूवमेंट करते हुए मूव्स का लैंड होना आपको स्कोरकार्ड्स में बढ़त दिलाता है। वहीं हमने सीधे तौर पर अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाई तो फाइट में नॉकआउट फिनिश भी हो सकता है।
“ये फाइट करने का शानदार स्टाइल है क्योंकि मैं मूव करते हुए नए-नए एंगल्स से अटैक करता हूं।”
वो चाहे मेरे करीब रहकर, मूवमेंट करते हुए या दमदार शॉट्स लगाने की रणनीति अपनाएं। लोमन 30 सितंबर के मुकाबले के लिए अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
उन्होंने कहा:
“मुझे लगता है कि मैं स्ट्राइकिंग में उन्हें टक्कर दे पाऊंगा क्योंकि वो इनसाइड अटैक्स करते हैं। इसलिए मैं इसी स्टाइल के लिए खुद को तैयार करूंगा। मैं उनके खिलाफ अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाने वाला हूं। मैं खुद में सुधार कर उनके खिलाफ अपने हर एक मूव का इस्तेमाल करूंगा।”