सैम-ए की रैंकिंग्स को लेकर राय पर स्ट्रॉवेट दावेदारों ने दी प्रतिक्रिया
2-स्पोर्ट के ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ ने हाल ही में ONE Championship एथलीट रैंकिंग्स पर अपने विचार दिए थे और स्ट्रॉवेट डिविजन के कुछ प्रमुख मॉय थाई दावेदारों ने इस पर ध्यान दिया।
इस डिविजन के #1-रैंक के मॉय थाई दावेदार जोश “टाइमबॉम्ब” टोना का मानना है कि उन्होंने सैम-ए के खिलाफ ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई चैंपियनशिप के लिए मौका कमाया है और पहले भी वो टाइटल होल्डर को एक मैच में चुनौती दे चुके हैं।
सैम-ए ने ऑस्ट्रेलियाई एथलीट की स्किल्स की तारीफ करते हुए ये भी बताया कि अगर सर्कल में वो दोनों आमने-सामने हुए तो उन्हें कहां पर फायदा मिल सकता है।
बीते गुरुवार, 2 जुलाई को टोना ने सिंगापुर में रह रहे थाई एथलीट पर प्रतिक्रिया दी और एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भावनाएं व्यक्त कीं।
टोना ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से पूछा, “सैम-ए को लगता है कि वो मुझे हरा सकते हैं। चलो उन्हें परखते हैं। कौन 2020 में ये देखना चाहता है।”
हालांकि, “टाइमबॉम्ब” ही अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने Evolve MMA के प्रतिनिधि पर अपनी प्रतिक्रिया दी हो।
https://www.instagram.com/p/CCLDjyWhV5s/
कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एंडी “पनिशर” हाओसन, जो स्ट्रॉवेट डिविजन में #4-रैंक के मॉय थाई दावेदार हैं, उन्होंने भी राज कर रहे टाइटल होल्डर के अपने बारे में विचारों को पढ़ा।
सिंगापुर में रह रहे थाई सुपरस्टार ने उनके स्किल सेट की तरीफ की। यहां तक कि उन्हें अपने वेट क्लास में सबसे खतरनाक बताया। हाओसन के लिए ये किसी जीते-जागते लैजेंड से तारीफ मिलने जैसा था।
इस ब्रिटिश स्टार ने 3 जुलाई, शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “जब मुझे सैम-ए के विचारों का पता चला तो काफी विनम्रता का अहसास हुआ। मेरे पूरे करियर में वो सबसे चहेते एथलीट रहे हैं, तो ऐसे में उनका मेरे बारे में कुछ कहने से मुझे काफी बल मिला। अब मैं फिर से वहां जाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।”
“कभी भी उनसे सामना हुआ तो ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी। हमारे स्टाइल्स से वहां खूब धमाके होंगे।”
सैम-ए का पहला ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस अभी तय नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि डिविजन के दो प्रमुख दावेदार उनके ताज को चुनौती देने के विचार से काफी रोमांचित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: सैम-ए गैयानघादाओ ने जोश टोना की चुनौती का दिया जवाब