बेन टायनन के उदय से उत्साहित एनातोली मालिकिन – ‘मुझे मजबूत प्रतिद्वंदी की ही तलाश है’
3-डिविजन MMA किंग एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने पिछले शनिवार, 6 अप्रैल को ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas को करीब से देखा, जहां बेन “वनीला थंडर” टायनन ने ONE में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
कनाडाई हेवीवेट एथलीट ने ड्यूक “द ड्यूक ऑफ कैनबरा” डिडिएर को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में तकनीकी नॉकआउट से हराया, पिछले नवंबर “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन पर सबमिशन जीत के बाद ये उनकी दूसरी जीत थी।
अब अपने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में 6-0 के रिकॉर्ड और रिंग के बाहर एक दिलकश व्यक्तित्व वाले टायनन ने मालिकिन का ध्यान आकर्षित किया।
“स्लेदकी” ने onefc.com को बताया:
“मुझे ONE में कुछ नए चेहरों को देखकर खुशी हुई। मुझे मजबूत प्रतिद्वंदी की ही जरूरत है।
“मुझे खुशी है कि ऐसे लोग भी हैं जो न केवल रिंग में अच्छे हैं, बल्कि इसके बाहर भी अपनी शैली को विकसित कर रहे हैं। वे निश्चित रूप से कुछ अनोखा लेकर आते हैं।”
टायनन ने निश्चित रूप से “द ड्यूक ऑफ कैनबरा” के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अपनी दाहिनी एल्बो से ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को गिराने से पहले अपनी पीठ के बल काम किया।
वहां से Elevation Fight Team के फाइटर ने डिडिएर पर दबाव डालना शुरू किया और ग्राउंड-एंड-पाउंड से ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) और जूडो ब्लैक बेल्ट एथलीट पर जीत हासिल की।
इस स्टॉपेज जीत ने टायनन को ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से लगातार दूसरा परफॉर्मेंस बोनस भी दिलाया, जिससे उनका परफेक्ट फिनिशिंग रिकॉर्ड भी कायम रहा।
रूसी स्टार ने कहा:
“हम सभी जानते हैं कि चाट्री हमेशा उन फाइटर्स को पुरस्कृत करते हैं जो अच्छी फाइट लड़ते हैं और जो मुकाबले को शानदार अंदाज में फिनिश करते हैं।
“अगर उन्होंने उन्हें बोनस देने का फैसला किया था तो ये उचित है। आखिरकार, उन्होंने अपनी 100 प्रतिशत फाइट्स जल्दी फिनिश की हैं और वो भी एक हेवीवेट के रूप में।”
भविष्य में बेन टायनन के साथ मुकाबले का एनातोली मालिकिन स्वागत करेंगे
पिछले शनिवार को ड्यूक डिडिएर पर अपनी जीत के बाद बेन टायनन ने इंटरव्यू में एनातोली मालिकिन को ललकारा।
प्रो रेसलिंग दिग्गज हल्क होगन के स्टाइल में अपनी टी-शर्ट फाड़ने के बाद “वनीला थंडर” ने मालिकिन की ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल की हालिया जीत की ओर इशारा करते हुए दावा किया, “इस दुनिया में कोई ऐसा मिडलवेट नहीं है जो मुझे हरा सके।”
मालिकिन ने इसका जवाब देते हुआ कहा:
“मैं उनके साथ रिंग में उतरने के लिए उत्सुक हूं। मुझे लगता है कि वास्तव में उन्हें परखने के लिए अमेरिका सबसे उपयुक्त जगह है।”