ONE Friday Fights 72 में शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं भारत के सुमित भ्यान – ‘करियर की सबसे बड़ी फाइट’
भारत के उभरते हुए MMA फाइटर सुमित “ईगल” भ्यान अपने ONE डेब्यू के कड़वे अनुभव को पीछे छोड़ बेहतरीन अंदाज में वापसी करने के लिए उत्साहित हैं।
शुक्रवार, 26 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 72 के लाइटवेट MMA मुकाबले में उनका सामना यूनाइटेड किंगडम के विल “वॉरफेयर” ड्रेविट से होगा। उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपना खाता खोलें।
गुरुग्राम के Warrior’s Cove MMA जिम में ट्रेनिंग करने वाले “ईगल” ने इस फाइट को लेकर कड़ी मेहनत की है और वो आश्वस्त हैं कि जीत उन्हें ही मिलेगी।
इससे पहले कि वो रिंग में उतरकर अपने प्रतिद्वंदी से दो-दो हाथ करें, आइए onefc.com के साथ उनकी बातचीत पर एक नजर डालते हैं।
ONE: आप अपनी दूसरी ONE फाइट के लिए वापसी करने को लेकर कितने उत्साहित हैं?
सुमित भ्यान: मैं इस फाइट के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं पहली फाइट हार गया था। इस बार मेरी तैयारी और बाकी सब चीज अच्छी है। मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। ये मेरे करियर की सबसे बड़ी फाइट है।
ONE: इस फाइट के लिए आपकी तैयारी कैसी है?
सुमित भ्यान: इस फाइट के लिए मेरी तैयारी बहुत अच्छी है। मैंने हाल ही में एक लोकल इवेंट में अपने प्रतिद्वंदी को पहले राउंड में फिनिश किया था। उसके बाद से मेरा कैम्प चल ही रहा है और मैं इंतजार कर रहा था कि कब मेरी फाइट आए।
ONE: आपकी डेब्यू फाइट कठिन रही और हार का सामना करना पड़ा। उससे क्या सीख मिली?
सुमित भ्यान: उस मैच में मैंने जल्दबाजी करने की गलती की और फाइट को फिनिश करने की कोशिश कर रहा था। हार के बाद मम्मी-पापा ने कहा कि ‘इतनी जल्दी क्यों थी, तीन राउंड हैं तो फाइट को आराम से खेलना चाहिए था।’ हारने के बाद मेरे बड़े भाई ने दो-तीन महीने मुझसे बात नहीं की।
ONE: तब से आपने अपने खेल में क्या बदलाव और नई चीज शामिल की है?
सुमित भ्यान: इस बार यही है कि 15 मिनट अच्छा प्रदर्शन करना है। मेरा परिवार और दोस्त-रिश्तेदार सब देख रहे होंगे। मेरी ग्रैपलिंग अच्छी है तो इस बार स्ट्राइकिंग पर ज्यादा ध्यान दिया है। इस बार ग्रैपलिंग की बजाय स्ट्राइकिंग ज्यादा करनी है। मेरा गेम प्लान यही है कि तीन राउंड खेलने हैं।
ONE: आपने अपने प्रतिद्वंदी के खेल का अध्ययन जरूर किया होगा, उनके बारे में आपकी राय क्या है?
सुमित भ्यान: मेरे प्रतिद्वंदी काफी अच्छे हैं। वो भी ग्रैपलर हैं। अब रिंग में जाकर ही पता लगेगा कि उनका गेम प्लान क्या होने वाला है। ये काफी अच्छा मैचअप है तो इसमें मजा आएगा।
ONE: आप फाइट का अंत किस तरह से होते हुए देख रहे हैं और इसके लिए आपकी भविष्यवाणी क्या है?
सुमित भ्यान: मैंने ज्यादा कुछ सोचा नहीं है। अभी सिर्फ इतना ही है कि पूरे तीन राउंड खेलने हैं। सबमिशन मिलेगा या और कुछ, वो तो फाइट के दौरान ही निर्भर करेगा।
ONE: अपनी फाइट के लिए भारतीय फैंस के नाम कोई संदेश?
सुमित भ्यान: यही बोलूंगा कि फैंस सपोर्ट करते रहें। अच्छा लगता है कि हमारे देश से काफी सारे फाइटर्स निकलकर आ रहे हैं और MMA आगे जा रहा है। सभी को प्रेरणा मिल रही है।