ONE: EDGE OF GREATNESS प्रीलिम्स में सुपर सीरीज सितारों ने दिखाया विस्फोटक एक्शन

Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe

ONE: EDGE OF GREATNESS प्रीलिम्स में जबरदस्त टकराव भरे तीन-राउंड के मुकाबले में दो शानदार नॉकआउट ने सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में प्रशंसकों को पैरों पर खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया।

यदि आप शुक्रवार 22 नवम्बर की रात को हुए किसी मुकाबले के एक्शन से चूक गए हैं, तो पहले चार मुकाबलों में सबसे शानदार लड़ाई के बारे में यहां जान सकते हैं।

पेटमोराकोट ने दूसरे राउंड में हासिल की शानदार फिनिश

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/581744882572684/

चार्ली पीटर्स ने अपनी ONE सुपर सीरीज फेदरवेट मॉय थाई लड़ाई की शुरुआत पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी से की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर किक से पैरों और शरीर पर हमले किए और थाई एथलीट को कैनवास पर पटक दिया। हालांकि थाई ने जल्द ही अपने जैब के साथ वापसी की और किक मारते हुए दूरी को नियंत्रित किया।

राउंड के अंत में कुछ सख्त घूंसे के साथ ब्रिटिश के फाइटर ने अंदर कदम रखा, लेकिन उनकी सफलता वहीं खत्म हो गई। क्योंकि पेटमोराकोट दूसरे स्टेंजा में अधिक आक्रामकता के साथ उतरा और उसके प्रभाव को कम करने के लिए नजदीक आकर आक्रमण किया।

उन्होंने “चार्ली बॉय” को पहली बार बाईं कोहनी और बाएं घुटने के वार के साथ कैनवास पर पटक दिया। जब ब्रिटिश फाइटर अपने पैरों पर खड़ा हुआ तो पेटमोराकोट ने उसे अपनी जेब से नीचे गिरा दिया। फिर बेल के 1:48 के समय पर घुटने की मार से नॉकआउट के माध्यम से जीत हासिल की। इससे दो-डिवीजन लुम्पीनी स्टेडियम और डब्ल्यूएमसी मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने पेशेवर रिकॉर्ड को 159-35-2 पहुंचा दिया है।

गुयेन ने हासिल किया लगातार दूसरा नॉकआउट

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/2402494853302042/

अपने ONE फ्लाइवेट सुपर सीरीज मॉय थाई मैच-अप में गुयेन “नम्बर 1″ ट्रान ड्यू नुहत को युता वतनबे को फिनिश देने में एक से अधिक राउंड लगा। वियतनामी एथलीट ने पहले राउंड की शुरुआत में बॉडी किक्स मारकर वतनबे के गार्ड को कमजोर किया और फिर दाएं सिर की किक के साथ नॉकडाउन दिया। हालांकि जापानी एथलीट बच गया, लेकिन ड्यू नुहत ने अपनी अगली किक के लिए फिर से आठ तक गिनती काउंट करने के लिए जगह तलाश ली।

“नंबर 1” राउंड के अंतिम सेकंड में आगे बढ़े। क्योंकि उन्होंने मुक्के और घुटनों के बल पर प्रतियोगिता को समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन वतनबे घंटी बजने के कारण बच गए। हालांकि हो ची मिन सिटी मूल निवासी को फिर से स्ट्राइकिंग करने के लिए केवल दूसरे स्टेंजा के 30 सेकंड लगे। एक और हाई किक ने वतनबे को तीसरी बार नीचे गिरा दिया।

रेफरी ओलिवियर कोस्टे ने पांच की गिनती से पहले प्रतियोगिता खत्म कर दी। The Home Of Martial Arts में दो नॉकआउट के साथ वियतनामी नायक अब 2-0 और कुल मिलाकर 12-2-1 के रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं।

कामिकुबो ने पुची को ग्राउंड गेम से किया खत्म

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/749146262216490/

शुया कामिकुबो “स्टेल्थ” की अपने बेंटमवेट मैच में ब्रूनो पुची “पुचीबुल” के खिलाफ गेम प्लान स्पष्ट था। उन्होंने प्रतियोगिता शुरू होते ही टेकडाउन के लिए हमला किया, लेकिन उनको ब्राज़ीलियन को नियंत्रित करने में मुश्किल हो रही थी, क्योंकि उसने गार्ड लगाते हुए दो बार उसे दूर हटने के लिए चुनौती दी।

हालांकि, जापानी एथलीट ने पहले स्टेंजा के अंत में ज़मीन पर घुटनों से उसके सिर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और दूसरे स्टेंजा की शुरुआत में फिर से उस रणनीति के साथ सफल हुए। जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश की तो “स्टेल्थ” ने उन्हें नीचे ले लिया और उस पर हावी हो गए।

“पुचीबुल” जानते थे कि शायद उसे अंतिम राउंड में एक फिनिश की जरूरत थी। वह स्ट्राइक करने के लिए बाहर आया, लेकिन उनको मुक्कों की मार झेलनी पड़ी। उसने एक टेकडाउन की कोशिश की, लेकिन यह मुश्किल था। इस कारण वो फिर से पीठ के बल आ गया। अंतिम घंटी तक कामिकुबो ग्राउंड और पाउंड के साथ हावी रहे और ONE में स्कोरकार्ड को 4-0 और कुल मिलाकर रिकॉर्ड को 11-1-1 में सुधार किया।

ग्लोबल स्टेज पर नोलन की पहली जीत

https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/805605729902436/

लियाम नोलन ने The Home Of Martial Arts में अपनी पहली जीत डचमैन ब्राउन पिनास के खिलाफ तीन-राउंड फेदरवेट मॉय थाई मुकाबले में हासिल की। ब्रिटिश प्रतियोगी ने पैर और शरीर को मजबूत बाएं किक के साथ प्रतियोगिता को खोला। पिनास ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन नॉलेज अकादमी के प्रतिनिधि ने टीप्स से दूरी बनाए रखी।

लंदन निवासी ने अपने किकिंग आक्रमण को पूरे दूसरे स्टेंजा में बनाए रखा और अपने जैब्स और पुश किक्स के साथ रेंज को नियंत्रित किया। यह तीसरे स्टेंजा तक नहीं पहुंचा। क्योंकि पिनास ने अपने मुक्केबाजी संयोजनों को मारने के लिए जगह खोज ली। एआरजे ट्रेनिंगेन ने अपने बाएं हुक के साथ स्कोर किया और सीधे दाहिने तेज मारी।

उनको देर से मिली सफलता जजों को आकर्षित करने के लिए काफी नहीं थी। नोलन ने अपनी 17 वीं पेशेवर जीत का दावा करने के लिए जजों से सर्वसम्मत निर्णय हासिल किया।

ये भी पढ़ें: EDGE OF GREATNESS: लाइव अपडेट्स

न्यूज़ में और

Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px