सुपरबोन को अनडिस्प्यूटेड ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पदोन्नत किया गया
थाई मेगास्टार सुपरबोन अब एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड ONE वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं।
पूर्व ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पदोन्नत कर दिया गया है। अगर और जब भी पूर्व डिविजनल चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव मुकाबला करने के लिए तैयार होते हैं तो उनका ONE में स्वागत किया जाएगा।
सुपरबोन के पास फेदरवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट 2021 और 2022 में थी, जिसे वो अलाज़ोव के हाथों हार गए थे।
फिर 34 वर्षीय थाई दिग्गज ने अप्रैल 2024 में ONE Friday Fights 58 के मेन इवेंट में अंतरिम किकबॉक्सिंग खिताब हासिल किया था।
उस रात सुपरबोन ने घातक नी स्ट्राइक्स और दमदार बॉक्सिंग के सहारे पांच राउंड के करीबी मुकाबले में पुराने प्रतिद्वंदी मरात ग्रिगोरियन को हराया।
उसके कुछ महीनों बाद ONE Friday Fights 81 में सुपरबोन ने मॉय थाई में वापसी की और अनुभवी स्टार “स्मोकिन” जो नाटावट को पहले राउंड में नॉकआउट किया। इस जीत ने उन्हें फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में एक रैंक का कंटेंडर बना दिया।
अब 24 जनवरी को होने वाले ONE 170 में वो दो खेलों के वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे, जब उनकी टक्कर तवनचाई पीके साइन्चाई के ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगी।
यहां मिली जीत से वो दो खेलों के चैंपियन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक बन जाएंगे।