सुपरबोन को ONE Friday Fights 81 में जो नाटावट पर बड़ी जीत के साथ मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के मौके की उम्मीद

Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 76

सुपरबोन के रडार पर “स्मोकिन” जो नाटावट लंबे समय से हैं, और अब आखिरकार शुक्रवार, 27 सितंबर को एशियाई प्राइमटाइम में ये दोनों थाई सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे।

टॉप रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ONE Friday Fights 81 के फाइट कार्ड को हेडलाइन करेंगे और इस तीन राउंड के पे-पर-व्यू मुकाबले में बहुत कुछ दावं पर लगा होगा।

मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन अभी मॉय थाई रैंकिंग्स में #1 स्थान पर हैं, जबकि #2 रैंक के नाटावट 9 नवंबर को ONE 169: Atlanta में गोल्डन बेल्ट के लिए मौजूदा किंग तवनचाई पीके साइन्चाई को चुनौती देंगे।

ONE Friday Fights 81 में उनके बीच का ये मैच का भविष्य में वर्ल्ड टाइटल की तस्वीर पर प्रभाव डालेगा, लेकिन सुपरबोन का मानना ​​है कि ये फैंस को रोमांचित भी करेगा:

“जो और मैं काफी समय से एक-दूसरे पर नजर टिकाए हैं, क्योंकि हम दोनों पहले किकबॉक्सिंग और फिर मॉय थाई में लड़े थे। हम एक-दूसरे के करीब रहे हैं लेकिन कभी आपस में भिड़ने का मौका नहीं मिला।

“जो एक हरफनमौला फाइटर हैं। वो लगातार आक्रमण कर सकते हैं और रिंग में अनुभवी हैं। उन्होंने जियोर्जियो पेट्रोसियन, रेगिअन इरसल और चिंगिज़ अलाज़ोव जैसे कई बड़े नामों से का सामना किया है।

“मुझे लगता है कि अभी वो अपने चरम पर हैं। तवनचाई के साथ उनकी दो फाइट्स को देखते हुए, मुझे लगता है कि ये फाइट मजेदार होनी चाहिए।

हालांकि नाटावट पहले से ही ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए तवनचाई के साथ तीसरे मैच के लिए तैयार हैं, लेकिन बैंकॉक में सुपरबोन के लिए एक सकारात्मक परिणाम उन्हें अगला प्रबल दावेदार बना देगा।

उन्होंने बताया: 

“अगर मैं इस फाइट को प्रभावशाली तरीके से जीत सकता हूं, तो मुझे पूरा यकीन है कि मुझे मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका मिलेगा।

“दो खेलों का वर्ल्ड चैंपियन बनना मेरे जीवन का एक लक्ष्य है। मेरे लिए, जीवन में लक्ष्य एक ऐसी चीज है जिसे हमें हर कीमत पर हासिल करना है।”

सुपरबोन को विश्वास है कि वो नाटावट की अपार पावर से निपट सकते हैं

सुपरबोन 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियंस के एक विशिष्ट समूह में शामिल होने के बेहद करीब हैं, यदि वो 27 सितंबर को जो नाटावट को हरा देते हैं तो वो अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आग से गुजरने के लिए भी तैयार हैं।

उन्होंने अपने आगामी मुकाबले पर रोशनी डाली:

“जो अच्छे पंच मार सकते हैं। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक अमेरिका में प्रशिक्षण लिया है। वो अमेरिकी बॉक्सिंग शैली में लड़ने के आदी हैं।

“जो वास्तव में एक ताकतवर हिटर हैं। लेकिन मैंने किकबॉक्सिंग में उनके जैसे कई मजबूत बॉक्सर्स का सामना किया है, जैसे मरात ग्रिगोरियन, जियोर्जियो पेट्रोसियन और चिंगिज़ अलाज़ोव, मुझे लगता है कि मैंने किकबॉक्सिंग में जिनके साथ लड़ा है, उनके मुक्के जो से ज्यादा शक्तिशाली हैं। मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें संभाल सकता हूं।”

 

सुपरबोन ने ONE Championship में सबसे तकनीकी स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में ख्याति अर्जित की है, जो अक्सर अपने विरोधियों को बल के बजाय टाइमिंग और चालाकी से हराते हैं।

उन्होंने कहा:

“व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि मैं हर पहलू में उनसे बेहतर हूं, चाहे वो मेरा प्रदर्शन हो, मेरी प्रतिष्ठा हो, मेरी तकनीक हो, या किकबॉक्सिंग या मॉय थाई में मेरा कौशल हो। मेरे पास बहुत सारे हथियार हैं, लेकिन जो के पास शायद सिर्फ पंच और किक्स हैं।

“जब जो ने तवनचाई से लड़ाई की, तब तवनचाई ने उन्हें सोचने का समय दिया, और जो के पास वापस लड़ने के लिए पर्याप्त ऊर्जा थी। मैं जो को सोचने नहीं दूंगा। मैं उन्हें वापस लड़ने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं रहने दूंगा।”

न्यूज़ में और

Nong O Hama Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 45
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 76
Sean Climaco Johan Estupinan ONE 168 40
Yodnumchai Fairtex Rak Erawan ONE Friday Fights 80 40
RakErawan YodnumchaiFairtex 1920X1280 Faceoff
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 22
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 9 scaled
BJJ World Champion Tom DeBlass
Danial Williams Lito Adiwang ONE Fight Night 19 7 scaled
Suablack Tor Pran49 Kiamran Nabati ONE Friday Fights 68 31
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 88
Songchainoi Kiatsongrit Rak Erawan ONE Friday Fights 71 14