सुपरबोन ने कांटेदार मुकाबले में सिटीचाई को हराया
ONE में डेब्यू कर रहे 2 सुपरस्टार्स की भिड़ंत में सुपरबोन ने ना केवल जीत हासिल की बल्कि “द किलर किड” सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ प्रतिद्वंदिता में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है।
शुक्रवार, 31 जुलाई को ONE: NO SURRENDER में 29 वर्षीय स्टार ने करीबी फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच में अपने हमवतन एथलीट और पुराने प्रतिद्वंदी सिटीचाई के खिलाफ ‘सर्वसम्मत निर्णय’ से जीत हासिल की है।
Superbon 🇹🇭 wins the trilogy against Sitthichai!
Superbon 🇹🇭 wins the trilogy, outdueling Sitthichai in a razor-close kickboxing showdown! Is Giorgio Petrosyan next up?How to watch ONE: NO SURRENDER 👉 bit.ly/nshowtowatch
Posted by ONE Championship on Friday, July 31, 2020
दोनों एथलीट्स एक-दूसरे की रणनीतियों से अच्छी तरह वाकिफ रहे हैं और ONE में इनकी पहली भिड़ंत भी धमाकेदार साबित हुई। मैच के शुरू होते ही दोनों ने हाई किक्स से एक-दूसरे पर अटैक करना शुरू कर दिया था।
दोनों का डिफेंस शानदार था इसलिए किसी की किक सटीक निशाने पर लैंड नहीं हो पा रही थी लेकिन जजों को प्रभावित करने के लिए दोनों ने हर संभव प्रयास किया। एक तरफ “द किलर किड” स्टेप-थ्रू नी का प्रयोग कर रहे थे, वहीं सुपरबोन मौका मिलते ही राइट हुक लगाने से पीछे नहीं हट रहे थे।
दूसरे राउंड की शुरुआत सुपरबोन की प्रभावशाली लेग किक्स से हुई, जिनके लैंड होने की आवाज एरीना में गूंज रही थी। सिटीचाई ने आगे आकर एक और स्टेप-थ्रू नी लगाई लेकिन उनके हमवतन एथलीट बॉडी किक लगाकर शानदार अंदाज में उसे काउंटर किया। राउंड के अंतिम क्षणों में सुपरबोन ने कैच-एंड-डंप भी लगाया।
अभी तक मैच में किसी को बढ़त नहीं मिल पाई थी इसलिए मैच तीसरे राउंड तक जा खिंचा।
अंतिम राउंड में सुपरबोन की किक्स रोके नहीं रुक रहीं थी और निरंतर सिटीचाई की बॉडी को क्षति पहुंचा रहे थे। Sitsongpeenong Muay Thai Camp के प्रतिनिधि ने कॉम्बिनेशन लगाया लेकिन उनके प्रतिद्वंदी के काउंटर पंच बेहतर साबित हो रहे थे।
हालांकि, “द किलर किड” ने तीसरे राउंड के आखिरी कुछ सेकंडों में दमदार अपरकट लगाया था लेकिन मैच के दौरान सुपरबोन की स्ट्राइक्स का प्रभाव ज्यादा पड़ता दिखाई दिया।
जजों ने भी इस बात को मानते हुए सुपरबोन को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और इसी के साथ उनका रिकॉर्ड अब 111-34 का हो गया है।
ONE: NO SURRENDER में आई इस बड़ी जीत के साथ सुपरबोन ONE एथलीट रैंकिंग्स में नंबर-2 फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर बन गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन और डिविजन के नंबर-1 कंटेंडर जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन के खिलाफ मैच पाने की ओर एक कदम मजबूती से आगे बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, रोडटंग vs पेचडम