ONE Friday Fights 58 में अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में भिड़ेंगे सुपरबोन और मरात ग्रिगोरियन
दुनिया के दो सबसे खतरनाक और प्रतिष्ठित स्ट्राइकर्स अंतरिम चैंपियनशिप बेल्ट के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे।
29 मार्च को होने वाले ONE Friday Fights 58 के मेन इवेंट में पूर्व फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन का सामना ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए अर्मेनियाई दिग्गज मरात ग्रिगोरियन से होगा।
एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले शो में इन दो नॉकआउट आर्टिस्ट्स के बीच ये तीसरी भिड़ंत होगी और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में इनका दूसरा मुकाबला होगा।
ONE के बाहर सुपरबोन और ग्रिगोरियन की पहली फाइट 2018 में हुई थी। उस मुकाबले को अर्मेनियाई स्ट्राइकर ने नॉकआउट से जीतकर Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया था।
उसके चार साल बाद दोनों मार्च 2022 में हुए ONE X में फिर आमने-सामने आए। यहां थाई दिग्गज ने पिछली हार का बदला लिया और ग्रिगोरियन को पांच राउंड तक चले कड़े मुकाबले में हराकर अपने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को दूसरी बार डिफेंड किया था।
फिर 2023 में सुपरबोन को मौजूदा चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ अपना खिताब गंवाना पड़ा।
हालांकि उन्होंने पिछले साल जून में हुए ONE Fight Night 11 में टायफुन ओज़्कान को हाइलाइट-रील नॉकआउट से मात दी थी। उसके बाद उन्हें दिसंबर में तवनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा।
इन प्रदर्शनों ने 33 वर्षीय थाई दिग्गज को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में रखा।
सुपरबोन से हारने के बाद से ग्रिगोरियन भी काफी व्यस्त रहे हैं। उन्होंने ओज़्कान को मात दी और फिर फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अलाज़ोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अपना सबसे हालिया मुकाबला उन्होंने ONE 165 में लड़ा, जहां 32 वर्षीय सुपरस्टार ने थाई दिग्गज और अपने पुराने प्रतिद्वंदी सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को पराजित किया।
अब #1 रैंक के सुपरबोन और #2 रैंक के ग्रिगोरियन वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए तैयार हैं और दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।