ONE Fight Night 5 में होगा सुपरबोन vs. अलाज़ोव फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
सुपरबोन सिंघा माविन और चिंगिज़ अलाज़ोव के मैच का सबको बेसब्री से इंतज़ार था, अब आखिरकार अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 2 दिसंबर (भारत में शनिवार, 3 दिसंबर) के लिए उनके ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को बुक कर दिया गया है।
ONE Fight Night 5 में सुपरबोन को अलाज़ोव के खिलाफ मॉल ऑफ एशिया एरीना में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
अलाज़ोव ने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री जीतकर ये टाइटल मैच प्राप्त किया है।
उनका मैच ONE Fight Night 2 के लिए बुक किया गया था, लेकिन चोट के कारण अलाज़ोव को मैच से बाहर होना पड़ा था।
हालांकि उस समय टायफुन ओज़्कान ने अलाज़ोव को रिप्लेस किया, लेकिन आगे चलकर सुपरबोन ने भी उस मैच से नाम वापस ले लिया था। अब #1 रैंक के कंटेंडर अलाज़ोव को आखिरकार टाइटल जीतने का मौका मिलने वाला है।
सुपरबोन इस समय 12 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। इस दौरान अपने ONE डेब्यू में सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को हराकर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त किया था।
वहीं जियोर्जियो पेट्रोसियन को हराकर वो नए वर्ल्ड चैंपियन बने और उनकी इस जीत को ONE में 2021 नॉकआउट ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया था। उसके बाद उन्होंने मरात ग्रिगोरियन को हराकर बेल्ट को पहली बार सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया।
अलाज़ोव भी जीत के रथ पर सवार हैं। उन्होंने एनरिको केह्ल के खिलाफ हार के बाद जबरदस्त अंदाज में दुनिया के सबसे बड़े फेदरवेट किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट को डोमिनेट किया।
“चिंगा” ने सैमी सना और जो नाटावट को नॉकआउट करते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई। वहीं फाइनल में सिटीचाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर ग्रां प्री चैंपियन बने।
दोनों एथलीट्स ने पहले भी एक-दूसरे से फाइट करने के लिए तैयारी की थी इसलिए अब वो दोगुनी तैयारी के साथ सर्कल में उतरने वाले हैं।
दूसरी ओर, ONE Fight Night 5 के लिए 2 अन्य दिलचस्प मुकाबलों की पहले ही घोषणा की जा चुकी है।
इवेंट में एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ और जेनेट टॉड के बीच ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट होगी। वहीं क्रोएशियाई सुपरस्टार रॉबर्टो सोल्डिच अपने ONE डेब्यू में अपराजित रूसी स्टार मुराद रामज़ानोव से भिड़ेंगे।
अधिक जानकारी के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।