ONE Fight Night 2 में सुपरबोन Vs. अलाज़ोव, मुसुमेची Vs. सूसा के मैचों को जोड़ा गया
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को ONE Fight Night 2 के लिए एंजेला ली vs. जिओंग जिंग नान III मैच के ऐलान के बाद 2 अन्य वर्ल्ड टाइटल फाइट्स को कार्ड से जोड़ा गया है।
ONE Fight Night 2 में मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन को टॉप रैंक के कंटेंडर और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
वहीं दूसरे को-मेन इवेंट में कई बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची की भिड़ंत सबसे पहले ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपने पुराने प्रतिद्वंदी क्लेबर सूसा से होगी।
सुपरबोन अक्टूबर 2021 में किकबॉक्सिंग लैजेंड जियोर्जियो पेट्रोसियन को हेड किक से नॉकआउट कर सबसे पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
थाई सुपरस्टार ने उसके 5 महीने बाद एक और शानदार जीत दर्ज की, जहां उन्होंने महान पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर मरात ग्रिगोरियन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था।
अब उनका सामना अलाज़ोव से होगा, जिन्होंने लगातार बड़ी जीत दर्ज करते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री का ताज अपने सिर सजाया था।
“चिंगा” ने क्वार्टरफाइनल में 2019 ग्रां प्री के फाइनलिस्ट सैमी सना को 39 सेकंड में नॉकआउट किया, सेमीफाइनल में “स्मोकिन” जो नाटावट को फिनिश किया और ONE X में हुए फाइनल में सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को जबरदस्त अंदाज में हराया।
उन्होंने अपनी पिछली जीत के बाद ना केवल ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट जीती बल्कि डिविजन में पहले स्थान प्राप्त करने के साथ सुपरबोन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट भी हासिल किया।
ONE Fight Night 2 में इतिहास रचा जाएगा क्योंकि इसमें सबसे पहला सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होने वाला है, जिसमें 5 साल से चली आ रही प्रतिद्वंदिता का भी अंत होगा।
उनकी पहली भिड़ंत IBJJF 2017 पैन जिउ-जित्सु चैंपियनशिप में हुई, जहां सूसा ने मुसुमेची को रेफरियों के फैसले से मात दी थी।
मगर उसके एक महीने बाद ही 2017 अबु धाबी प्रोफेशनल जिउ-जित्सु चैंपियनशिप में इटालियन-अमेरिकी एथलीट ने पॉइंंट्स के आधार पर सूसा से अपना बदला पूरा किया।
अब उनकी तीसरी भिड़ंत में भी जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है क्योंकि इसका विजेता ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचने वाला है।
ONE Fight Night 2 से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।