ONE Fight Night 13 की महत्वपूर्ण किकबॉक्सिंग फाइट में आमने-सामने होंगी ‘सुपरगर्ल’ और क्रिस्टीना मोरालेस
ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian के लिए एक दिलचस्प विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग बाउट की घोषणा की गई है।
5 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में थाई स्टार एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक स्पेनिश स्ट्राइकर क्रिस्टीना मोरालेस से भिड़ने के लिए ONE Championship में वापसी कर रही हैं।
दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली युवा फाइटर्स में से एक के रूप में पहचानी जाने वाली “सुपरगर्ल” किकबॉक्सिंग में अपना डेब्यू करने वाली हैं। ONE में 2-1 का रिकॉर्ड रखने वाली युवा स्टार पिछले मुकाबले में हार के बाद वापसी करेंगी।
भले ही वो अपनी आखिरी बाउट हार गई हों, लेकिन उन्हें ये झटका पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स से मिला था, जिनके खिलाफ उन्होंने विभाजित निर्णय से मैच गंवा दिया था। हालांकि, इस मैच में ये साबित हो गया था कि 19 साल की सनसनी बेहतरीन फाइटर्स में से एक हैं।
असलियत में, हार के बावजूद उस बाउट में “सुपरगर्ल” का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली रहा कि उन्हें ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस मिला था।
हालांकि, मोरालेस को उम्मीद है कि वो जारूनसाक की बेहतरीन मॉय थाई एथलीट की छवि को पूरी तरह से धूमिल कर देंगी।
पूर्व ISKA वर्ल्ड चैंपियन और 50 से अधिक प्रोफेशनल मुकाबलों के अनुभव वाली 2 बच्चों की 29 वर्षीय मां इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए नई नहीं हैं।
अपनी थाई प्रतिद्वंदी की तरह ही मोरालेस भी एक दिग्गज फाइटर से पराजित होने के बाद इस मैच में उतरेंगी। हालांकि, वो पहले ही ये साबित करने के लिए बहुत कुछ कर चुकी हैं कि उनके पास दुनिया की किसी भी एटमवेट स्ट्राइकर को ढेर करने की आवश्यक स्किल और बेहतरीन दांव-पेंच वाले हथियार मौजूद हैं।
“सुपरगर्ल” या मोरालेस में से किसी एक की जीत उनके करियर को ऊंचाई पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
दोनों की हाल ही में आई पराजयों के बावजूद 5 अगस्त को होने वाले इवेंट में इनका मजबूत प्रदर्शन मैच के विजेता को ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग थाई वर्ल्ड टाइटल बाउट के करीब ले जाएगा, जो वर्तमान में जेनेट टॉड के पास है।