7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15 के लिए सुपरगर्ल Vs. क्रिस्टीना मोरालेस किकबॉक्सिंग फाइट फिर से बुक की गई
शनिवार, 7 अक्टूबर को होने वाले ONE Fight Night 15: Tawanchai vs. Superbon के लिए दो दिलचस्प स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला फिर से बुक किया गया है।
युवा थाई सनसनी एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक का सामना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में स्पेनिश स्ट्राइकर क्रिस्टीना मोरालेस से होगा।
ये एटमवेट किकबॉक्सिंग मुकाबला 5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में होना था, लेकिन मेडिकली क्लीयर ना होने की वजह से मोरालेस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाईं।
फिर भी “सुपरगर्ल” ने शॉर्ट नोटिस पर हुए 118-पाउंड कैचवेट मुकाबले में WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लारा फर्नांडीज को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी थी।
इसके जीत के साथ 19 वर्षीय स्टार का ONE रिकॉर्ड 3-1 से बेहतर हो गया है। इसमें शामिल एकमात्र हार स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में विभाजित निर्णय से आई थी, जिसमें किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बोनस भी मिला था।
इतनी जल्दी मिली फाइट के कारण Jaroonsak Muay Thai टीम की प्रतिनिधि मुकाबले के लिए तैयार होंगी।
वहीं ISKA K-1 वर्ल्ड चैंपियन मोरालेस थाई फैंस को शांत करना चाहेंगी और उनमें ऐसा करने की काबिलियत और स्किल्स हैं।
स्पेनिश एथलीट पहले भी “सुपरगर्ल” के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर चुकी हैं। वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की सबसे उभरती हुई स्टार्स में से एक के खिलाफ मिले दूसरे मौके को खाली नहीं जाने देंगी।
48-8 का शानदार रिकॉर्ड रखने वालीं मोरालेस ने अपने करियर में कई बड़ी स्टार्स का सामना किया है। वहीं रिंग में उन्हें किकबॉक्सिंग मुकाबलों का अपनी प्रतिद्वंदी से कहीं ज्यादा अनुभव है।
30 वर्षीय स्टार ONE में पहली जीत हासिल करने के लिए उतावली होंगी। यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में Team Jesus Cabello की स्टार अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी।
दोनों ही स्टार्स डिविजन के टॉप पर पहुंचना चाहेंगी, जिस पर फिलहाल ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड का कब्जा है।
7 अक्टूबर को जिसे भी जीत हासिल होगी, वो प्रतिष्ठित बेल्ट जीतने के एक कदम कर पहुंच जाएगी।