सुपरलैक और लियाम हैरिसन ने ONE 170 की निको कैरिलो Vs. नबील अनाने मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट पर अपनी राय दी
24 जनवरी को बैंकॉक में ONE अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा, जहां #2 रैंक के कंटेंडर निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो का सामना #5 रैंक के नबील अनाने से ONE 170 में होगा।
इस मैच का विजेता भविष्य में मौजूदा बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच हासिल कर लेगा, जो कि अभी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं।
आइए इस फाइट से पहले जानते हैं कि सुपरलैक और ब्रिटिश दिग्गज लियाम हैरिसन ने इस फाइट को लेकर onefc.com से क्या कहा।
सुपरलैक: ‘ये बहुत करीबी फाइट है’
“द किकिंग मशीन” अच्छी तरह से जानते हैं कि इस मैच का विजेता उनका अगला प्रतिद्वंदी होगा, ऐसे में वो कोई निश्चित भविष्यवाणी नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ये बेहद करीबी मुकाबला है:
“निको और नबील के बीच बहुत करीबी फाइट है। इसमें दोनों के जीतने की 50-50 उम्मीद है और मैं मानता हूं कि नॉकआउट की काफी संभावना है।”
कैरिलो और अनाने दोनों अच्छे फिनिशर हैं। “किंग ऑफ द नॉर्थ” ने ONE में अपने सभी चार मैचों में नॉकआउट हासिल किया है। वहीं थाई-अल्जीरियाई स्टार के नाम भी कई फिनिश हैं।
स्टाइल के नजरिए से बात करें तो दोनों के स्टाइल अलग हैं। स्कॉटिश स्टार लगातार दबाव बनाना पसंद करते हैं तो वहीं 6 फुट 4 इंच लंबे स्ट्राइकर अनाने रेंज में रहकर अपने हथियार और घातक नी स्ट्राइक्स लगाते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए सुपरलैक ने कहा:
“फैंस को ये फाइट बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये शानदार होगी। ये अंतरिम वर्ल्ड टाइटल फाइट है और दोनों फाइटर्स बहुत खतरनाक हैं। ये बहुत दिलचस्प होगी।”
भले ही सुपरलैक ने विजेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने माना कि वो कैरिलो से फाइट करना चाहेंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो पहले ही 2023 में अनाने को नॉकआउट कर चुके हैं।
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“निजी तौर पर, मैं नबील या निको में से दोनों से भिड़ने के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे किसी एक को चुनना पड़े तो वो निको होंगे।”
हैरिसन ने कैरिलो के नाम का चुनाव किया
लियाम हैरिसन ONE अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट के लिए भविष्यवाणी करने से पीछे नहीं हटे।
उनका मानना है कि नबील अनाने की लगातार पांच जीतों के बावजूद 20 वर्षीय स्टार ने फ्लाइवेट से बेंटमवेट डिविजन में आने के बाद ज्यादा मैचों में फाइट नहीं की है।
हैरिसन ने कहा:
“मुझे किसी भी तरह दिख नहीं रहा कि नबील इस फाइट को जीतेंगे। वो निको की ताकत को झेलने के लिए ज्यादा समय से 145 पाउंड डिविजन में नहीं रहे हैं। जिस तरीके से वो इस मैच में हिट होंगे, वैसे आज तक नहीं हुए होंगे।
“उनकी बड़ी जीत 135 पाउंड डिविजन में आई हैं। भले ही उन्होंने डिविजन में ऊपर आकर मुआंगथाई और फिलिपे लोबो को हराया, लेकिन उनमें से कोई भी निको की तरह हिट नहीं करता।”
“हिटमैन” ने आगे कहा कि नबील अनाने की लंबाई और रीच से निपटने के लिए उन्हें उनकी टांगों और शरीर पर अटैक करना होगा।
उन्होंने कहा कि अनाने के घुटने के वार को रोकने के लिए कैरिलो पंचों के साथ काउंटर स्ट्राइकिंग कर सकते हैं:
“मुझे नहीं लगता कि वो किस तरह से निको के अटैक को झेलेंगे। निको उनकी टांगों पर लेग किक्स और शरीर पर वार करेंगे। अगर नबील नी अटैक के साथ आए तो निको हुक्स लगा सकते हैं।”
एक तरफ हैरिसन का मानना है कि ONE 170 में 26 वर्षीय कैरिलो चैंपियन बनेंगे, लेकिन उनका ये भी कहना है कि अनाने भविष्य में ONE वर्ल्ड चैंपियन और ग्लोबल सुपरस्टार बनने के रास्ते पर हैं।
इंग्लिश दिग्गज ने कहा:
“मैं ये कहना चाहूंगा कि अगले साल दो साल में नबील अनाने को ज्यादा अनुभव होगा और उनके शरीर में भी विकास होगा। तब वो डिविजन के लिए बड़ी परेशानी बनेंगे।”