सुपरलैक ने ONE 168 में जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट कर दो खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने ONE 168: Denver के मेन इवेंट में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को एक मिनट से भी कम समय में नॉकआउट कर मॉय थाई की दुनिया में अपनी उड़ान जारी रखी।
ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने कोलोराडो के शहर डेनवर में खचाखच भरे बॉल एरीना में ये साबित किया कि उन्हें आज दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में क्यों गिना जाता है।
उन्होंने अंग्रेज एथलीट को मात देकर उनके ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया और दो खेलों के वर्ल्ड चैंपियंस की खास सूची में शामिल हो गए। उन्होंने ये कारनामा अमेरिकी धरती पर संगठन के दूसरे ऑन-ग्राउंड शो में कर दिखाया, जो 7 सितंबर को उत्तर अमेरिकी प्राइमटाइम के दौरान लाइव प्रसारित किया गया था।
हालांकि, ये एकतरफा मुकाबला नहीं था क्योंकि Kiatmoo9 Gym के प्रतिनिधि को हैगर्टी के भारी हमले से निपटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। टू-स्पोर्ट किंग तेज-तर्रार हमलों के साथ उतरे थे, अपनी बाएं हाथ की स्ट्राइक्स के साथ-साथ उन्होंने कई लो किक्स से भी निशाना साधा।
विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद सुपरलैक विचलित नहीं हुए। इसके बजाय उन्होंने वो किया जो वो सबसे अच्छा करते हैं, अपने विरोधी के लिए जाल बिछाना।
हैगर्टी उनके चंगुल में फंस गए और दाहिने हाथ से पंच मारने की कोशिश की। सुपरलैक ने उन्हें चकमा दिया और राइट एल्बो से पलटवार किया, जिसने हैगर्टी की गति के साथ मिलकर उन्हें कैनवास पर धराशाई कर दिया।
हालांकि हैगर्टी ने अपने चैंपियन होने का सबूत पेश किया और अपने पैरों पर उठ खड़े हुए, लेकिन रेफरी के 8-काउंट का जवाब देने में असफल रहे, जिससे थाई मेगास्टार को केवल 49 सेकंड के भीतर नॉकआउट जीत मिल गई।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में ये सुपरलैक की लगातार 11वीं जीत थी और इसके बाद अब उनका प्रभावशाली रिकॉर्ड 139-29 का हो गया है।
नए 2-स्पोर्ट किंग को ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 अमेरिकी डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस मिला और इस तरह हैगर्टी की लगातार छह फाइट में जीत के सिलसिले को रोक दिया।