सुपरलैक ने बताया कि कैसे स्पोर्ट्स साइंटिस्ट की वजह से उन्हें अगले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए मदद मिल रही है
मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 अमेरिका में अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ONE 168: Denver में वो भार वर्ग ऊपर जाकर जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
7 सितंबर को डेनवर के बॉल एरीना में होने वाले मुकाबले में सुपरलैक के पास मौका होगा कि वो दो खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनकर दुनिया के महानतम स्ट्राइकर्स में से एक बनें।
इस बात को ध्यान में रखते हुए “द किकिंग मशीन” जानते हैं कि उन्हें हैगर्टी के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होना होगा। इसी वजह से उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए एक स्पोर्ट्स साइंटिस्ट की मदद ली है।
सुपरलैक ने स्पोर्ट्स साइंटिस्ट हुक के बारे में onefc.com से बात करते हुए बताया:
“वो जून में मेरी टीम से जुड़े। हम तब से साथ रहकर काम कर रहे हैं। हमने काफी समय साथ बिताया है और अपने प्लान पर काम कर रहे हैं। हम काफी करीब हैं।”
थाई सुपरस्टार की शारीरिक कंडीशनिंग अगले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में बड़ी भूमिका निभाएगी।
इस बात के मद्देनजर स्पोर्ट्स साइंटिस्ट हुक के सामने बड़ी चुनौती है। उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि बेंटमवेट डिविजन में जाकर सुपरलैक के पास सही साइज़ और मसल्स रहे ताकि वो हैगर्टी को चुनौती दे पाएं, लेकिन ये भी ध्यान रहे है कि वो ONE के ग्लोबल रूल्स के तहत वेट और हाइट्रेशन टेस्ट पास करें।
उस मैच के बाद सुपरलैक फ्लाइवेट डिविजन में लौटकर अपने किकबॉक्सिंग खिताब को डिफेंड करना चाहेंगे, जिससे हुक के लिए आगे का काम और भी अहम हो जाएगा:
“मैं वजन कम करने की प्रक्रिया को लेकर सहज महसूस कर रहा हूं। टीम में कोई ऐसा होना बहुत जरूरी है, जिस पर आप भरोसा कर सकें। मैं पहली बार बेंटमवेट डिविजन में जा रहा हूं तो ये काफी बड़ी मदद होगी।
“हम वजन के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं ताकि मेरी ताकत बढ़े, लेकिन ज्यादा मसल्स भी नहीं क्योंकि मुझे फ्लाइवेट में अपनी बेल्ट डिफेंड करनी है। उनका ज्ञान बहुत कीमती है। मैं इस फाइट कैंप के लिए तैयार हूं।”
सुपरलैक को मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है, लेकिन उनका मानना है कि स्पोर्ट्स साइंटिस्ट और न्यूट्रिशनिस्ट टॉप लेवल पर कामयाबी के लिए बहुत अहम है।
उन्होंने बताया:
“हर एथलीट को स्पोर्ट्स साइंटिस्ट और न्यूट्रिशनिस्ट के साथ काम करना चाहिए। ये आपमें बहुत सुधार कर सकता है। अगर आप इनके बिना ट्रेनिंग करेंगे तो एक स्तर पर पहुंच जाएंगे, लेकिन इनकी मदद से आपकी परफॉर्मेंस बहुत अलग स्तर पर जा सकती है।”
सुपरलैक के ट्रेनर ने एक फैन के तौर पर काम शुरु किया था
हुक द्वारा बनाए गए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम को फॉलो करने से पहले वो मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के बड़े फैन रहे हैं।
“द किकिंग मशीन” ने बताया कि कैसे 2023 में हुई मीट-एंड-ग्रीट के दौरान दोनों मिले थे:
“हां, वो एक फैन थे। जब हम पिछले साल मिले तो उन्होंने ऑटोग्राफ और सेल्फी ली थी। ये बहुत अच्छी बात है कि कोई जिसे खेल से प्यार है, वो आपकी टीम का हिस्सा है। मुझे खुशी है कि वो मेरे साथ जुड़े। मैं मानता हूं कि हमारा रिश्ता एक ही लक्ष्य और मॉय थाई के प्रति प्यार की वजह से बढ़ा है।”
अब हुक एक फैन से कहीं बढ़कर हैं और वो अपना ज्यादातर समय सुपरलैक के करियर के सबसे बड़े और चुनौतीपूर्ण मैच की तैयारी के लिए बिता रहे हैं।
सुपरलैक ने मजाकिया अंदाज में बताया:
“हम एक तरह से जिम में साथ रह रहे हैं तो वो मेरे साथ अब भी बहुत सारी फोटो ले रहे हैं।”