ONE 165 के मेन इवेंट मैच में सुपरलैक ने टकेरु को हराकर अपनी किकबॉक्सिंग बेल्ट डिफेंड की
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने ONE 165 में टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा के खिलाफ पांच राउंड के एक जबरस्त मेन इवेंट में अपना ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
रविवार, 28 जनवरी को मौजूदा किंग को जापानी दिग्गज से कई बार खतरे का सामना करना पड़ा, लेकिन जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय से जीत अपने नाम की।
सुपरलैक शुरुआती राउंड में एक स्पष्ट योजना के साथ आए। उन्होंने पहले टकेरु के चेहरे पर जैब मारा और फिर अपने प्रतिद्वंदी के अगले पैर पर दाहिने पैर से लो किक दे मारी।
दूसरे राउंड में भी स्थिति लगभग वैसी ही थी क्योंकि टकेरु ने अपने मुक्कों को निशाने पर लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सुपरलैक की पिस्टन जैसी स्ट्रेट स्ट्राइक्स ने अपना लक्ष्य अच्छे से ढूंढा। उन्होंने टकेरु की जांघ को निशाना बनाना जारी रखा, जिससे “द नेचुरल बोर्न क्रशर” की गति प्रभावित हुई।
तीसरे राउंड में सब कुछ “द किकिंग मशीन” की योजना के मुताबिक जा रहा था, लेकिन फिर टकेरु ने पंचों की जोरदार बौछार कर दी जिससे उनके विरोधी कुछ क्षणों के लिए लड़खड़ा गए। दर्जनों भारी शॉट्स झेलने के बावजूद सुपरलैक अपने पैरों पर खड़े रहे।
ये टकेरु के पास दबाव बनाए रखने का मौका था और 32 वर्षीय स्टार चौथे राउंड में और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। लेकिन सुपरलैक ने उनका डटकर सामना किया और एक जैब-लो किक कॉम्बिनेशन से अपने आक्रामक प्रतिद्वंदी को रोकने का प्रयास किया।
यदि दोनों स्ट्राइकर्स इस कठिन फाइट के प्रभाव को महसूस कर रहे थे तो उन्होंने इसे अंतिम राउंड में नहीं दिखाया। टकेरु ने फिनिश की तलाश में अपने राइट हैंड और बॉडी शॉट्स के साथ आगे बढ़ना शुरू किया तो वहीं सुपरलैक ने अपने दाहिने घुटने और पैने जैब-क्रॉस कॉम्बिनेशन से उसका बचाव किया।
सुपरलैक के दूरी बनाकर लगातार नियंत्रण रखने और उनकी खतरनाक लो किक ने टकेरु की थोड़े समय के लिए दबदबे पर विजय पाई और “द किकिंग मशीन” ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
सुपरलैक ने अपने दूसरे ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 137-29 से बेहतर कर लिया। बाद में 28 वर्षीय स्टार ने कहा कि वो अपने अगले मुकाबले में टकेरु या ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के साथ रीमैच के लिए तैयार हैं।