सुपरलैक ने डेनियल विलियम्स को फिनिश कर डिफेंड किया फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल
ONE Fight Night 8 के मेन इवेंट में “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने धमाकेदार अंदाज में अपने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया है।
27 वर्षीय एथलीट ने शनिवार, 25 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए मैच में डेनियल “मिनी टी” विलियम्स को मात दी, जिन्होंने चोटिल रोडटंग जित्मुआंगनोन को शॉर्ट नोटिस पर रिप्लेस किया था।
विलियम्स ने पहले राउंड में शानदार मूवमेंट दिखाई, लेकिन थाई सुपरस्टार ने सब्र से काम लेकर पुश किक्स और लेग किक्स लगाने के मौके तलाशे।
सुपरलैक ने दूसरे राउंड में ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया। “द किकिंग मशीन” बहुत शानदार लय में नजर आए और उनका किकिंग गेम प्रभावशाली साबित हो रहा था।
मैच का फिनिश तीसरे राउंड में आया, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिला। पहला नॉकडाउन तब आया, जब विलियम्स ओवरहैंड राइट लगाने के लिए आगे आए। उन्होंने जैसे ही स्ट्राइक लगाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तभी सुपरलैक ने हेड किक लगा दी। लेकिन नॉकडाउन थाई एथलीट की नी स्ट्राइक के कारण आया, जो विलियम्स के सिर पर जाकर लैंड हुई थी।
“मिनी टी” रेफरी के 10-काउंट का जवाब देने में सफल रहे, लेकिन वो ज्यादा समय तक मैच में नहीं टिक पाए।
सुपरलैक को अंदाजा हो चुका था कि मैच का अंत नजदीक है इसलिए उन्होंने अटैक करना जारी रखा। उन्होंने स्टेप-इन नी और उसके बाद एकसाथ कई दमदार पंच लगाए। वहीं अंत में राइट क्रॉस लगाकर अपने विरोधी को मैट पर गिरा दिया।
इस बार विलियम्स फाइट को जारी रखने में नाकाम रहे इसलिए रेफरी ने तीसरे राउंड में 1 मिनट 55 सेकंड के समय पर उनकी जीत पक्की की। इस जीत के साथ सुपरलैक ने अपने टाइटल को डिफेंड किया और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग से 50 हजार यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी मिला।
इस धमाकेदार जीत के बाद Kiatmoo9 Gym के प्रतिनिधि ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के पद पर विराजमान हैं और उनका शानदार रिकॉर्ड 133-29 पर पहुंच गया है।