सुपरलैक बाहर, ONE 170 में अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए नबील अनाने से भिड़ेंगे निको कैरिलो
24 जनवरी को होने वाले ONE 170 के लिए एक अंतरिम वर्ल्ड टाइटल मैच बुक किया गया है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले शो में #2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो ONE अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए 20 वर्षीय सनसनी नबील अनाने का सामना करेंगे।
स्कॉटिश नॉकआउट आर्टिस्ट का सामना पहले मौजूदा बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 से होना था। हालांकि, घुटने की चोट के चलते सुपरलैक इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
इस वजह से अनाने को 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट जीतने का मौका मिला है और अब कैरिलो को 6 फुट 2 इंच लंबे स्ट्राइकर की चुनौती से पार पाना होगा।
ONE 170 में जिसकी भी जीत होगी, उसका सामना जापान में ONE 172: Takeru vs. Rodtang के दौरान वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में सुपरलैक से होगा।
लंबे कद वाले अनाने का दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। अपने प्रमोशनल डेब्यू मैच में “द किकिंग मशीन” के हाथों नॉन टाइटल मैच में हार झेलने के बाद थाई-अल्जीरियाई स्टार ने लगातार पांच जीत हासिल कीं, जिसमें पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फिलिपे लोबो और लेथवेई स्टार सोई लिन ऊ पर जीत शामिल हैं।
इस प्रदर्शनों के दम पर अनाने ने बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में पांचवां स्थान अर्जित किया और खुद को डिविजन के खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बना लिया।
वहीं कैरिलो ने भी इसी तरह डिविजन में खुद को आगे बढ़ाया है।
अपनी जबरदस्त पंचिंग पावर, शानदार मॉय थाई तकनीक और दृढ़ निश्चय के दम पर 26 वर्षीय स्टार ने अपने सामने आने वाले हर प्रतिद्वंदी को ढेर किया और इस तरह ONE में चार हाइलाइट रील नॉकआउट अपने नाम किए।
“किंग ऑफ द नॉर्थ” ने मशहूर थाई दिग्गजों नोंग-ओ हामा और सैमापेच फेयरटेक्स को मात देकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
कैरिलो की ताकत और मैचों को फिनिश करने की काबिलियत की परीक्षा लंबे रेंज व क्लिंचिंग वाले अनाने से होगी।