सुपरलैक, पानपयाक ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप का फाइनल तय हो चुका है और ये आपको रोमांच व उत्साह से भर देगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 1 में सुपरलैक कियातमू9 और पानपयाक जित्मुआंगनोन दोनों ने अपने-अपने विरोधी को हाइलाइट-रील नॉकआउट्स के जरिए पराजित करके फाइनल में जगह बना ली है।
ऐसे में दोनों एथलीट्स के पास फिर से अपनी प्रतिद्वंदिता को जिंदा करने का मौका होगा, जो कि “द एंजेल वॉरियर” के पक्ष में 4-2-1 से मजबूती से खड़ी है।
आइए हम यहां इन दो सेमीफाइनल बाउट्स पर एक नजर डालते हैं, जो उत्तरी अमेरिकी प्राइमटाइम पर बीते शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को लाइव प्रसारित हुई थी।
पानपयाक ने अपने फेमस राउंडहाउस लेफ्ट से माइकल को ढेर किया
सवास माइकल को जोरदार हमले से ढेर करने से पहले पानपयाक जित्मुआंगनोन बहुत शांत अंदाज में उनके पास आए थे।
“द एंजेल वॉरियर” ने शुरुआती बैल बजने के साथ ही मैच पर अपना पूरा नियंत्रण ले लिया था। वो अपने विरोधी के चारों तरफ घूमकर उन पर करारे स्ट्रेट लेफ्ट्स और दर्द देने वाली लेफ्ट किक्स से प्रहार करते जा रहे थे, ताकि सवास को घेरे रखें। ऐसे मौके पर जब साइप्रस के एथलीट आगे आए तो #3 रैंक के कंटेंडर ने टीप्स मारीं और ढेर सारी किक्स से हमला कर दिया।
पानपयाक ने राउंड के आखिर तक एक के बाद एक लगातार हमले करके सवास को मुश्किल में डाले रखा। वहीं, जब दूसरे राउंड की शुरुआत के लिए बैल बजी तो उसकी आवाज सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में गूंजनी बंद भी नहीं हुई थी कि तभी उन्होंने #4 रैंक के कंटेंडर को तेजी से राइट हुक के साथ आखिरी लेफ्ट राउंडहाउस किक जड़ दी और फिनिश कर दिया।
सवास माइकल दूसरे राउंड के शुरुआती 10 सेकंड में ही ढेर हो गए थे।
पानपयाक ने इस जीत के साथ 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस और सुपरलैक के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया।
सुपरलैक ने पहले राउंड में गोंसाल्वेस को जबरदस्त तरीके से नॉकआउट किया
जब सुपरलैक कियातमू9 ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मैचअप में वॉल्टर गोंसाल्वेस से पहली बार भिड़े तो ये एक तकनीक बनाम आक्रामकता वाला मुकाबला बताया जा रहा था। हालांकि, इस बाउट के अंत में तकनीक ही सर्वश्रेष्ठ साबित हुई।
टॉप रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर ने पहला मिनट गोंसाल्वेस के दबाव को समायोजित करने में ले लिया क्योंकि ब्राजीलियाई एथलीट ने अंदर और बाहर की तरफ कूदकर बॉडी पंच और लो किक्स से थाई फाइटर को चौंकाने की कोशिश की।
एक बार “द किकिंग मशीन” को जैसे ही खुलने का मौका मिला, उन्होंने अपनी खतरनाक एल्बो का इस्तेमाल किया और जल्दी से एक फ्लैश नॉकडाउन में गोंसाल्वेस को गिरा दिया।
फिर से जब एक्शन शुरू हुआ तो सुपरलैक ने दोबारा बाहर की ओर निकलती हुई एल्बो से “आयरन हैंड्स” के गार्ड पर जोरदार प्रहार किया। #5 रैंक के कंटेंडर ढेर होकर गिर पड़े और रेफरी को बीच में आकर बाउट को रोकना पड़ा। इस तरह से कियातमू9 ने शुरुआती राउंड के 1:35 मिनट में ही नॉकआउट हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ सुपरलैक को 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस मिला और पानपयाक के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका भी।