सुपरलैक को एनाहाचि की कमजोरी के बारे में पता चला, रोडटंग के खिलाफ मैच पर नजर
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने मॉय थाई में अपार सफलता प्राप्त की है, लेकिन किकबॉक्सिंग ने उन्हें और भी बेहतर बना दिया है।
पिछले साल सितंबर में किकबॉक्सिंग डेब्यू मैच में शानदार जीत दर्ज कर थाई स्टार ने शुक्रवार, 26 फरवरी को होने वाले ONE: FISTS OF FURY में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास “ट्वीटी” एनाहाचि के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त कर लिया है।
सुपरलैक 2 बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई चैंपियन रहे हैं। उनका कहना है कि अगले मुकाबले में उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।
#2 रैंक के कंटेंडर ने कहा, “मैं लगातार सुधार करते हुए ONE Championship में नई-नई चीजें सीखता रहना चाहता हूं। इस नए खेल से मेरे मूव्स में तेजी आई और तकनीक भी बेहतर हो गई है।”
हालांकि, दोनों स्टैंड-अप आर्ट्स में काफी समानताएं हैं, लेकिन कई अंतर भी हैं। इसलिए जरूरी नहीं कि हर एक मॉय थाई स्पेशलिस्ट को किकबॉक्सिंग में सफलता मिल सकती है।
लेकिन सुपरलैक बड़ी सावधानी से किकबॉक्सिंग की तकनीकों को सीख रहे हैं, जिससे वो वाकई में वर्ल्ड चैंपियन पर बढ़त बना सकें।
थाई स्टार ने बताया, “मुझे अपने फाइटिंग स्टाइल्स में सामंजस्य बैठाना होगा। किकबॉक्सिंग पंचों पर ज्यादा निर्भर होता है और बढ़त बनाने के लिए आपके शॉट्स का सटीक निशाने पर लैंड होना जरूरी है।”
“जहां तक किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग की बात है, मैं मूव्स को तेजी से लगाने पर ध्यान देता हूं। किकबॉक्सिंग के नियमों को ध्यान में रख दमदार कॉम्बिनेशन भी लगाने की कोशिश करता हूं।”
- 5 कारण क्यों आपको ONE: FISTS OF FURY के लिए उत्साहित रहना चाहिए
- ONE: FISTS OF FURY को हेडलाइन करेंगे एनाहाचि, पेट्रोसियन और रोडटंग
- एनाहाचि और सुपरलैक ONE: FISTS OF FURY के लिए खास तैयारी में जुटे
कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी मॉय थाई से किकबॉक्सिंग में सफलता प्राप्त करने वाले एथलीट्स में से एक हैं।
उन्होंने अपने किकबॉक्सिंग डेब्यू मैच में 6 सेकंड में अपने प्रतिद्वंदी को नॉकआउट कर इतिहास रचा और उसके बाद जनवरी में अलावेर्दी “द बेबीफेस किलर” रामज़ानोव को हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने।
सुपरलैक अपने हमवतन एथलीट से जरूर कुछ टिप्स लेना चाहेंगे कि किस तरह वो नए खेल के टॉप पर पहुंच सकते हैं।
सुपरलैक ने कहा, “मैंने कैपिटन को देखा और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। उनकी जीत को देख मुझे बहुत खुशी मिली।”
“मैं उनके स्टाइल को परखूंगा कि उनमें ऐसी क्या खास चीज है, जिसने उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाया है।”
सुपरलैक के अगले प्रतिद्वंदी एनाहाचि शानदार प्रदर्शन कर ONE Super Series फ्लाइवेट डिविजन के टॉप पर बने हुए हैं।
“ट्वीटी” डेब्यू मैच में पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी को नॉकआउट कर चैंपियन बने और उसके कुछ महीने बाद “मेटल स्टॉर्म” वांग वेनफ़ेंग को हराकर पहली बार ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड भी किया।
डच-मोरक्कन एथलीट के खतरनाक मूव्स से सुपरलैक को सावधान रहना होगा, लेकिन Kiatmoo9 टीम के मेंबर ने भी सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए गेम प्लान तैयार किया है।
सुपरलैक ने कहा, “वो जल्दी हार नहीं मानते, उनके अंदर चुस्ती है, मूव्स में तेजी है, किकबॉक्सिंग में कई सालों का अनुभव और उनके पंच और किक्स भी प्रभावशाली होते हैं।”
“उनकी कमजोरी उनकी ताकत है। मैच के अंतिम क्षणों तक उनके मूव्स, ताकत का स्तर बहुत नीचे गिर चुका होगा और वो थके हुए नजर आने लगेंगे।”
“द किकिंग मशीन” को 5 राउंड्स तक चलने वाले मॉय थाई मैचों का काफी अनुभव है इसलिए अपने एनर्जी लेवल को स्थिर रखने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
उनका मानना है कि मार्शल आर्ट्स स्किल्स और छोटी-छोटी चीजों को परखने की क्षमता उन्हें जीत दिलाएगी।
सुपरलैक ने कहा, “मैं गेम प्लान बनाते समय अपने प्रतिद्वंदी की छोटी से छोटी मूवमेंट पर भी ध्यान देता हूं।”
“मॉय थाई का अनुभव और फुटवर्क मेरे लिए लाभप्रद होगा। मैं उन्हें असहज महसूस करवाने की कोशिश करूंगा।”
थाई स्टार को अपने प्रतिद्वंदियों को झकझोर कर रख देना बहुत पसंद है, खासतौर पर अपनी खतरनाक राइट किक से। लेकिन एनाहाचि की स्किल्स भी बेहतरीन हैं, जिनसे पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
फिर भी सुपरलैक मानते हैं कि वो चैंपियन को हराने में सक्षम हैं और जीत की भूख उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
इसी मानसिकता ने “द किकिंग मशीन” को थाईलैंड में गरीबी से बाहर निकाला। अब ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने से उनका नाम होगा और नए अवसर भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि मैं पहली बार ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहा हूं। मुझे अपने जिम और परिवार के लिए इसे जीतना ही होगा।”
“अगर मुझे जीत मिली और रोडटंग जित्मुआंगनोन ने अपना मैच जीता तो हमारे बीच जरूर किकबॉक्सिंग मैच होगा। ये फैंस के नजरिए से भी एक धमेकदार और दिलचस्प मुकाबला होगा।
“इलियास एनाहाचि, सावधान रहो! ये वर्ल्ड चैंपियनशिप अब मेरी होने वाली है।”
ये भी पढ़ें: ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग डिविजन पर एक नजर