सुपरलैक ने तगीर खलीलोव को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से परास्त किया
5 फुट 7 इंच लंबे सुपरलैक कियातमू9 का कद अपने डिविजन में काफी बढ़ गया है।
3 हफ्तों पहले WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को हराने के बाद 27 वर्षीय थाई एथलीट ने शॉर्ट नोटिस पर ONE Fight Night 12 में तगीर खलीलोव के खिलाफ फाइट का ऑफर स्वीकार किया था।
शनिवार, 15 जुलाई को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और #1 रैंक के मॉय थाई कंटेंडर ने डेढ़ राउंड में अपने रूसी एथलीट को फिनिश कर दिया।
खलीलोव 135.25-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच की शुरुआत में आत्मविश्वास से भरे नजर आए। वो पिछले 2 मैचों में थाई स्ट्राइकर्स को नॉकआउट कर चुके थे, लेकिन सुपरलैक का गेम उनसे बहुत बेहतर साबित हुआ।
“द किकिंग मशीन” नाम से मशहूर सुपरलैक ने एल्बोज़, जम्पिंग नी और खतरनाक बॉडी शॉट्स लगाकर खलीलोव को क्षति पहुंचाई। उन्होंने अगले 3 मिनट तक रूसी एथलीट को अच्छी लय प्राप्त करने का मौका ही नहीं दिया।
पहले राउंड की समाप्ति के समय खलीलोव के चेहरे की दशा मैच की स्थिति बयां कर रही थी। वहीं दूसरे राउंड में थाई एथलीट ने पहले से भी ज्यादा खतरनाक स्ट्राइक्स लगाईं।
दूसरे राउंड में सुपरलैक ने “सामिंगप्री” पर एल्बो स्ट्राइक्स लगानी जारी रखीं। रूसी एथलीट के पास डिफेंस करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था और इस बीच एक एल्बो के प्रभाव से मैट पर जा गिरे।
खलीलोव ने 8-काउंट का जवाब दिया और फाइट जारी रखी। मगर एक मिनट बाद ही सुपरलैक ने एल्बो और नी-स्ट्राइक्स लगाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को झकझोर दिया, जिसके कारण रेफरी को 1 मिनट 42 सेकंड पर मैच को समाप्त घोषित करना पड़ा।
तकनीकी नॉकआउट से आई इस जीत से थाई सुपरस्टार का रिकॉर्ड 135-29 का हो गया है, ये उनकी लगातार नौवीं जीत रही। अब उन्होंने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी को ललकारा है।