ONE Fight Night 1 में जुड़ा सुपरलैक Vs. गोंसाल्वेस का ग्रां प्री सेमीफाइनल मुकाबला, पूरा कार्ड आया सामने
मशहूर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Prime Video पर ONE Championship के पहले इवेंट में काफी धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं।
अब इसमें दो और फाइट्स को शामिल कर लिया गया है, जिसने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे ऐतिहासिक कार्ड को और धमाकेदार बना दिया है। इस इवेंट का सीधा प्रसारण शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को अमेरिकी प्राइमटाइम के दौरान किया जाएगा।
पहले घोषित की गईं बाउट्स के साथ अब ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 और #5 रैंक के कंटेंडर वॉल्टर गोंसाल्वेस के बीच ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मुकाबला भी जुड़ गया है।
साथ ही इस इवेंट की शुरुआत पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन जेबज़्टियन कडेस्टम और पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर यूरी लापिकुस के बीच वेल्टरवेट MMA मुकाबले के साथ होगी।
सुपरलैक ने बीते मई महीने में हुए क्वार्टरफाइनल में जापानी कंटेंडर टाईकी नाइटो पर जीत दर्ज कर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल्स में जगह बनाई थी।
पाउंड-फोर-पाउंड थाई सुपरस्टार ने बहुत समझदारी से अपनी किक्स, एल्बोज़ और प्रेशर का इस्तेमाल करते हुए नाइटो पर दबाव बनाया था और टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर गए थे।
इसके कुछ ही देर बाद गोंसाल्वेस ने दुनिया भर के फैंस को हैरान करते हुए मैक्सिकन स्ट्राइकर होसुए क्रूज़ को केवल 35 सेकंड में नॉकआउट कर दिया था।
ब्राजीलियाई एथलीट ने पहले एक जबरदस्त लेफ्ट हुक चलाया, जिससे क्रूज़ लड़खड़ा गए और फिर उन्होंने घुटनों से सिर पर वार करते हुए मुकाबले को फिनिश कर दिया।
अब सुपरलैक और गोंसाल्वेस ONE Fight Night 1 में मेन कार्ड की शुरुआत करेंगे। ऐसे में पहले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को जरूर देख रहे होंगे, जो उसी शाम को मौजूद डिविजन किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन और साइप्रस के प्रतिभाशाली एथलीट सवास माइकल के बीच होगा।
ONE Fight Night 1 में सबसे पहले मैच में अब कडेस्टम और लापिकुस का मुकाबला होगा और इसके विजेता को वेल्टरवेट डिविजन में टॉप कंटेंडर के साथ मुकाबला करने को मौका मिल सकता है।
2019 में कियामरियन अबासोव से अपना ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद उन्हें कई मौकों पर पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कडेस्टम ने बीती फरवरी में वालमीर डा सिल्वा को जबरदस्त तरीके से हराकर वापसी की थी।
अब स्वीडन के एथलीट का सामना लापिकुस से होगा, जो कि पूर्व ONE वेल्टरवेट टाइटल चैलेंजर हैं और वेट क्लास में ऊपर बढ़े हैं। साथ ही वो अप्रैल 2021 में अमेरिकी मेगास्टार एडी अल्वारेज़ के खिलाफ विवादित नो कॉन्टेस्ट के बाद पहली बार मुकाबला कर रहे हैं।
आइए ONE Fight Night 1 के अपडेटेड मैच कार्ड पर एक नजर डालते हैं।
ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II का मेन कार्ड
- (c) एड्रियानो मोरेस vs. डिमिट्रियस जॉनसन (ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल)
- (c) नोंग-ओ गैयानघादाओ vs. लियाम हैरिसन (ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. सवास माइकल (फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- मार्कस अल्मेडा vs. किरिल ग्रिशेंको (MMA – हेवीवेट)
- अमीर अलीअकबरी vs. मॉरो सेरिली (MMA – हेवीवेट)
- सुपरलैक कियातमू9 vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस (फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट)
ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II का लीड कार्ड
- अमीर नासेरी vs. जोनाथन हैगर्टी (फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट)
- डियांड्रा मार्टिन vs. एम्बर किचन (मॉय थाई – कैचवेट 128 पाउंड)
- इत्सुकी हिराटा vs. लिन हेचीन (MMA – विमेंस एटमवेट)
- जेबज़्टियन कडेस्टम vs. यूरी लापिकुस (MMA – वेल्टरवेट)