ONE 164 में होगा सुपरलैक Vs. पानपयाक वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल
शनिवार, 3 दिसंबर को सुपरलैक कियातमू9 और पानपयाक जित्मुआंगनोन के बीच ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल मैच का ऐलान कर दिया गया है।
ये दोनों एथलीट्स अभी तक 7 बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन ONE 164: Pacio vs. Brooks में उनकी भिड़ंत सबसे खास रहने वाली है क्योंकि इसके विजेता को टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट के साथ वर्ल्ड टाइटल मैच भी मिलेगा।
इतिहास उठाकर देखें तो #2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर पानपयाक बेहतर साबित हुए हैं, जिन्होंने इस प्रतिद्वंदिता में 4-2-1 की बढ़त बनाई हुई है। वहीं टॉप रैंक के कंटेंडर सुपरलैक ने पिछली भिड़ंत यानी ONE: NO SURRENDER में बड़ी जीत हासिल की थी।
दोनों एथलीट्स का फाइनल में पहुंचने का सफर अलग रहा है।
सुपरलैक ने ONE 157 में हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टाईकी नाइटो को हराया और उसके 3 महीने बाद ONE Fight Night 1 में वॉल्टर गोंसाल्वेस को 95 सेकंड में नॉकआउट कर फाइनल में जगह बनाई।
उनका ONE रिकॉर्ड अब 6-1 का है और एकमात्र हार इलियास एनाहाचि के खिलाफ ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आई, जो बड़े विवाद का कारण भी बनी थी। “द किकिंग मशीन” ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट को जीतते हुए मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।
पानपयाक का सामना ONE 157 में टूर्नामेंट के लिए अल्टरनेट बाउट में होसुए क्रूज़ से होने वाला था, लेकिन जब जोनाथन हैगर्टी को गोंसाल्वेस के खिलाफ क्वार्टरफाइनल बाउट से नाम वापस लेना पड़ा तो ब्रिटिश स्टार को क्रूज़ से रिप्लेस किया गया। ऐसी स्थिति में पानपयाक के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं बचा था।
वहीं जब रोडटंग जित्मुआंगनोन ONE Fight Night 1 में सवास माइकल के साथ सेमीफाइनल बाउट का हिस्सा नहीं बन पाए, तब पानपयाक को टूर्नामेंट ब्रैकेट में शामिल होने का मौका मिला।
थाई स्टार ने दूसरे राउंड में माइकल को हेड किक लगाकर नॉकआउट किया। इसी के साथ उन्होंने ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।
सुपरलैक और पानपयाक का मैच ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में होने वाला था, लेकिन “द किकिंग मशीन” की चोट के कारण टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख को स्थगित करना पड़ा।
अब वो मनीला में धमाल मचाते हुए एक सिल्वर बेल्ट को अपनी उपलब्धियों से जोड़ने के लिए तैयार हैं। इस जीत के साथ ही उन्हें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट भी मिल जाएगा।
ONE 164 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।