थान ली के खिलाफ बेहतरीन रणनीति अपनाकर टांग काई ने रच दिया इतिहास
टांग काई ने उस वक्त इतिहास रचने का वादा किया था, जिस वक्त ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली के साथ उनकी बाउट घोषित हुई थी और 26 अगस्त को वो अपने वादे पर 100 प्रतिशत खरे साबित हुए।
26 साल के एथलीट ने चीन के पहले पुरुष MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने ONE 160 के को-मेन इवेंट में ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल पर अपना दावा करने के लिए एक बेहतरीन रणनीति अपनाते हुए सर्वसम्मत निर्णय के माध्यम से जीत दर्ज की।
Sunkin International Fight Club के प्रतिनिधि का शुरुआत से ही गेम प्लान बिल्कुल स्पष्ट था। दरअसल, उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के पैरों पर किक्स की मदद से हमला करने का लक्ष्य बना रखा था और उसके बाद ली जब भी उन पर हमले के लिए आगे बढ़ते, वो बड़ी चतुराई के साथ उनसे दूर चले जाते रहे।
ऐसे में ली ने दूसरे राउंड की शुरुआत बहुत ही आक्रामक तरीके से की। उनके विरोधी जब भी हुक्स से हमला करते तो वो उनके वार को असफल कर देते। हालांकि, जब-जब उनके प्रतिद्वंदी आगे की ओर बढ़े, तब-तब टांग के पास उसका जवाब मौजूद रहा। उन्होंने हर बार शॉर्ट हुक्स के साथ जवाब दिया और वियतनामी-अमेरिकी एथलीट के पैरों को अपना निशाना बनाना जारी रखा।
एक असफल टेकटाउन के बाद ली ने एक दमदार लेफ्ट हुक जड़ा, जिसने टांग को पीछे की ओर धकेल दिया, लेकिन वो चीनी फाइटर पर गहरी चोट करने में सक्षम नहीं रहे। वहीं, चैलेंजर ने आगे बढ़ते हुए अपनी ताकतवर किक्स से प्रहार करना नहीं छोड़ा। इस तरह उन्होंने राउंड के समाप्त होने से पहले ली को भी एक बार सर्कल में गिरा दिया।
ली एक बार फिर तीसरे राउंड में आगे की ओर बढ़े, लेकिन इस बार उन्हें दमदार राइट हैंड और कुछ नुकसान पहुंचाने वाली किक्स खानी पड़ीं। इसके बाद टांग ने अपने हाथों का जलवा दिखाना शुरू किया। उन्होंने जबरदस्त काउंटर किया और अपने दमदार राइट हैंड की बदौलत चैंपियन को पीछे कर दिया।
चीनी फाइटर ने चौथे राउंड में भी अपनी पुरानी रणनीति बनाए रखी और 36 साल के एथलीट को लेफ्ट हुक जड़कर गिरा दिया। फिर भी ली वापस खड़े होकर मुकाबला करने लौट आए। उन्होंने टेकडाउन लगाने का प्रयास किया और एक एक्रोबेटिक किक लगाई। हालांकि, टांग इस बार भी उनके हमले से बच निकले।
शायद ली को ये अहसास होने लगा था कि चैलेंजर ने जजों के सामने अपना पक्ष मजबूत कर लिया है इसलिए ली ने सर्कल के बीच में जगह बनाते हुए 5वें और आखिरी राउंड में एक जबरदस्त प्रहार करना चाहा, लेकिन इसके बदले उन्हें चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट से सिर्फ और अधिक किक्स ही खाने को मिलीं।
ली लेफ्ट हुक आजमाकर काई को हिला सकते थे और वो उस आखिरी राउंड का जबरदस्त शॉट हो सकता था। ऐसे में फेदरवेट किंग ने लूपिंग पंचों के साथ हमला करना शुरू किया, लेकिन उनकी आक्रामकता बहुत कम थी और तब तक बहुत देर भी हो चुकी थी क्योंकि तब तक टांग अच्छी तरह से उबर चुके थे और खुद को उन्होंने बिना नुकसान पहुंचाए हमलों से बचा लिया था।
मुकाबले के बाद जजों ने टांग को सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत और खिताब से सम्मानित किया। इस तरह उन्होंने अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 15-2 से बेहतर किया और MMA में चीन के लिए नया इतिहास रच दिया।