उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट्स शॉन क्लिमेको और जोहान एस्टुपिनन ONE 168: Denver में भिड़ेंगे
शनिवार, 7 सितंबर को ONE 168: Denver में दो उभरते सितारों के बीच एक मुकाबला जोड़ा गया है।
शॉन “द वन” क्लिमेको और जोहान “पांडा किक” एस्टुपिनन एक फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में आमने-सामने होंगे, जब दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन उत्तर अमेरिकी में वापसी करेगा।
कैलिफोर्निया के क्लिमेको कोलोराडो के डेनवर शहर में बॉल एरीना में दर्शकों के सामने प्रतिस्पर्धा करेंगे, घरेलू समर्थन से उन्हें संगठन में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए और भी ज्यादा प्रेरणा मिलेगी।
तीन नॉकआउट्स के साथ Road To ONE टूर्नामेंट जीतने के बाद क्लिमेको ने दिखाया कि वो आगे बढ़ने के लिए तैयार थे, जब उन्होंने ONE Fight Night 22 में होसुए “तुज़ो” क्रूज़ को मात दी थी।
30 वर्षीय फाइटर ने शुरुआती राउंड में बॉडी शॉट से मैक्सिकन स्ट्राइकर को फिनिश किया और प्रतिभा से भरपूर फ्लाइवेट डिविजन में अपने इरादे जाहिर किए।
“द वन” का मानना है कि वो डिविजन के टॉप पर टिके रह सकते हैं और यहां एक और प्रभावशाली प्रदर्शन उनकी इस बात को साबित करने में काफी मदद करेगा।
दूसरी ओर, एस्टुपिनन ONE इतिहास के पहले कोलंबियाई एथलीट बने, जब उन्होंने मई में हुए ONE Friday Fights 64 में कुओटा “ब्लैक समुराई” ओमोरी के खिलाफ डेब्यू किया और उन्होंने केवल 27 सेकंड के नॉकआउट के साथ शानदार अंदाज में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
“पांडा किक” ने जून में हुए ONE 167 में ज़ाफेर सायिक के खिलाफ वापसी की और सर्वसम्मत निर्णय से टर्किश प्रतिद्वंदी को हराया।
ONE में लगातार दो जीतों के साथ कुल मिलाकर 24-0 का रिकॉर्ड कायम करने वाले 21 वर्षीय एस्टुपिनन अब तक की अपनी सबसे कठिन परीक्षा में ये साबित करना चाहते हैं कि वो शीर्ष दावेदारों के लिए खतरा हैं।
क्लिमेको पर जीत उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और उन्हें टॉप-5 रैंकिंग्स के करीब पहुंचा देगी।
क्लिमेको और एस्टुपिनन दोनों के पास शानदार कौशल और प्रभावशाली हमले हैं, जिसका मतलब है कि 7 सितंबर को जब ये फाइट खत्म होगी तो अमेरिकी फैंस को कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा।
ये मैच एक दिलचस्प लाइनअप से जुड़ रहा है जिसमें पहले से ही वर्ल्ड टाइटल फाइट्स की तिकड़ी और ONE के कुछ सबसे प्रतिष्ठित एथलीट्स शामिल हैं।