ONE 164 में तकनीकी नॉकआउट से आई जीत के बाद रोडटंग जित्मुआंगनोन और डेनिस पुरिच से रीमैच चाहते हैं तगीर खलीलोव
“सामिंगप्री” तगीर खलीलोव ने बीते शनिवार, 3 दिसंबर को ONE Championship में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
रूसी स्टार ने ONE 164: Pacio vs. Brooks की फ्लाइवेट मॉय थाई बाउट में चोरफाह टोर.सांगटीनोई को पहले राउंड में नॉकआउट किया और ONE के चेयरमैन व CEO चाट्री सिटयोटोंग से 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी प्राप्त किया।
ONE में अपने पहले दोनों मैच हारने के बाद “सामिंगप्री” के लिए ये जीत बहुत खास रही और अब वो खुद को मिले 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस का सही उपयोग करना चाहते हैं।
खलीलोव ने कहा:
“(चाट्री ने) मुझे बोनस दिया क्योंकि शुरुआत से हमारे बीच खतरनाक झड़प देखने को मिली। मेरे प्रतिद्वंदी ने आक्रामक शुरुआत की और मैंने बिना झिझके जवाबी हमला किया। हम दोनों आक्रामक थे, लेकिन अपनी तेजी के कारण मैं जीत दर्ज करने में सफल रहा।
“मैं सच कहूं तो इस बोनस के एक हिस्से को मैं अपने ऊपर खर्च करने वाला हूं और मैं इसका हकदार भी हूं। वहीं दूसरे हिस्से को मैं अपने शिष्यों पर खर्च करूंगा। मैंने Good Generation नाम का एक सोशल प्रोजेक्ट शुरू किया है, जहां हम गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। इन पैसों को उन बच्चों पर खर्च करना अच्छा होगा।”
हालांकि, तकनीकी नॉकआउट से आई जीत ने शायद मॉल ऑफ एशिया एरीना में मौजूद फैंस को चौंका दिया होगा, लेकिन 29 वर्षीय स्टार पहले से जानते थे कि उनका बॉक्सिंग गेम उन्हें जीत दिलाएगा।
उन्होंने खुद को चोरफाह के मॉय थाई स्टाइल से निपटने के लिए अच्छे से तैयार किया था। इस मैच के लिए खलीलोव को नए 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन से सलाह मिली थी।
उन्होंने बताया:
“मैं जानता था कि वो एक थाई स्टाइल फाइटर हैं और वो क्लिंच करते हुए किक्स लगाएंगे। मैंने उन्हें अपने बॉक्सिंग पंचों के जरिए क्षति पहुंचाने की रणनीति अपनाई।
“उस अपरकट के लिए मैंने जिम में बहुत पसीना बहाया था। जैसा कि आप देख सकते हैं कि ये अपरकट की रणनीति कारगर रही। मेरे साथ कॉर्नर पर एनातोली मालिकिन रहे और मैंने उन्हें चिल्लाते हुए सुना था कि मेरे राइट अपरकट्स कारगर सिद्ध हो रहे हैं। इसलिए मैंने अलग-अलग कॉम्बिनेशंस के साथ अपरकट लगाए।”
2023 के लिए उत्साहित हैं तगीर खलीलोव, भविष्य के लिए प्लान बताया
तगीर खलीलोव ने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था। वहीं अपने दूसरे मैच में उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर डेनिस पुरिच के खिलाफ फाइट को स्वीकार किया।
उनके दोनों मुकाबले करीबी रहे, लेकिन दोनों बार जजों ने रूसी एथलीट को हारा हुआ घोषित किया। अगर उन्हें मौका मिला तो वो उन हार का बदला पूरा करना चाहेंगे और वो “द बोस्नियन मेनेस” को अपना पहला लक्ष्य बनाया चाहेंगे।
अपने अगले प्लान के बारे में बताते हुए खलीलोव ने कहा:
“मैं पहले पुरिच से हार का हिसाब बराबर करना चाहता हूं क्योंकि मेरी नज़र में मुझे हार नहीं मिलनी चाहिए थी। रेफरी ने बताया कि मैच में नॉकडाउन हुआ था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। मगर इन खराब यादों को पीछे छोड़ने के लिए मुझे पुरिच को हराना होगा।
“मैं उन्हें हराने के बाद रोडटंग के खिलाफ रीमैच की मांग करूंगा। मैं चैंपियन बनकर डिविजन के टॉप पर पहुंचना चाहता हूं और ये बेल्ट अभी रोडटंग के पास है, जिसे मैं जीतना चाहता हूं।”
ONE के रोस्टर में वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स मौजूद हैं इसलिए 2023 बेहद रोमांच भरा साल साबित होगा और एक ऐसी चीज़ है, जिसे “सामिंगप्री” करना चाहते हैं।
रूसी एथलीट बैंकॉक के ऐतिहासिक स्टेडियम में होने वाले ONE Lumpinee इवेंट्स का हिस्सा बनना चाहते हैं और कई शानदार जीत दर्ज कर खुद को बेस्ट एथलीट्स में से एक के रूप में साबित करने को बेताब हैं।
खलीलोव ने कहा:
“Lumpinee इवेंट्स की खबर बहुत अच्छी है। मैं थाई बॉक्सिंग के गढ़, लुम्पिनी, में फाइट करना चाहता हूं। हर एक मॉय थाई फाइटर वहां परफॉर्म करना चाहता है और उम्मीद है कि ONE वहां धमाकेदार टूर्नामेंट्स का आयोजन करेगा।
“मैं ONE में एक एथलीट के तौर पर बेहतर बनना चाहता हूं। मुझे ये प्रोमोशन बहुत अच्छा लगता है, जहां मेरे जैसे युवा फाइटर्स दुनिया भर में पहचान बना सकते हैं। मैं फाइटिंग के लिए तैयार हूं और कई शानदार नॉकआउट्स स्कोर करने का वादा करता हूं।”