अपने फ्लाइवेट डेब्यू मैच में ताकेनाका ने डेल्फिनो को सबमिशन से हराया
ONE: UNBREAKABLE II में दाइची ताकेनाका ने इवानिल्डो “मॉन्स्ट्रिनियो” डेल्फिनो को फिनिश कर ONE Championship के फ्लाइवेट डिविजन में धमाकेदार एंट्री ली है।
शुक्रवार, 29 जनवरी को हुए मैच में जापानी स्टार ने ग्राउंड गेम की मदद से अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाए रखी और आखिरकार तीसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक लगाकर जीत प्राप्त की।
ताकेनाका ने आक्रामक अंदाज में दमदार लेफ्ट किक लगाकर मैच की शुरुआत की। ब्राजीलियाई स्टार ने पहले ही किक का अंदाजा लगा लिया था इसलिए उससे बचते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेलकर टेकडाउन की कोशिश की। इसके बावजूद टॉप पोजिशन Paraestra Izumi and HybridFighter के एथलीट को मिली।
वहां से ताकेनाका ने अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी, वो उसी पोजिशन में रहकर बढ़त प्राप्त करने की कोशिश में थे। जब ओसाका निवासी एथलीट ने डेल्फिनो की बैक को निशाना बनाने की कोशिश की, तब कुछ समय के लिए ब्राजीलियाई स्टार स्टैंड-अप गेम में वापस आए। लेकिन ट्रायंगल लगाने की कमजोर कोशिश के कारण ताकेनाका हाफ गार्ड पोजिशन प्राप्त करते हुए दोबारा ग्राउंड गेम में आए।
“मॉन्स्ट्रिनियो” ने दूसरे राउंड में अटैक करने के मौके तलाशने शुरू किए। दोनों ओर से कुछ दमदार बॉडी किक्स लगने के बाद Marajo Brothers के प्रतिनिधि ने दमदार राइट हैंड लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को चौंका दिया।
ताकेनाका को शुरुआत में गिलोटीन चोक लगाने में समस्या आई, लेकिन उसके बाद मैच एकतरफा अंदाज में आगे बढ़ने लगा।
जापानी एथलीट ने साइड कंट्रोल पोजिशन छोड़ अपने प्रतिद्वंदी की बैक को निशाना बनाया। इसके बाद लगातार 3 मिनट तक रीयर-नेकेड चोक के प्रयास देखने को मिलते रहे। इस दबाव की स्थिति में केवल धैर्य ही डेल्फिनो की मदद कर रहा था क्योंकि कई बार ताकेनाका उन्हें फिनिश करने के बेहद करीब आ पहुंचे थे।
तीसरे राउंड की शुरुआत में ताकेनाका ने ब्राजीलियाई एथलीट की बॉडी किक को पकड़ा और सर्कल वॉल की तरफ धकेला। डबल-लेग टेकडाउन स्कोर करने के बाद, उसके तुरंत बाद बैक कंट्रोल प्राप्त किया, वहीं डेल्फिनो स्टैंड-अप गेम में वापस आने का प्रयास करते नजर आए।
“मॉन्स्ट्रिनियो” के लिए ये किसी बुरे सपने की तरह था क्योंकि जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन ने उन्हें बॉडी ट्रायंगल में जकड़ लिया था। डेल्फिनो ने बच निकलने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्टैंड-अप गेम में वापस आने की संभावनाएं समाप्त हो चली थीं।
ताकेनाका ने पंच लगाकर फिनिश प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच उन्हें चोक लगाने का अवसर भी मिला।
चोक का दबाव बढ़ाते हुए आखिरकार उन्हें तीसरे राउंड में 2 मिनट 55 सेकंड बाद विजेता घोषित किया गया।
इस जीत के बाद ताकेनाका का रिकॉर्ड 13-2-1 का हो गया है और ये उनकी रीयर-नेकेड चोक से आई पांचवीं जीत रही।
ये भी पढ़ें: ONE: UNBREAKABLE II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सेरिली vs वागाबोव