पहली फाइट में ‘लापरवाह’ प्रदर्शन के बाद तवनचाई का लक्ष्य ONE 167 में नाटावट पर दमदार जीत हासिल करना
तवनचाई पीके साइन्चाई शनिवार, 8 जून को “स्मोकिन” जो नाटावट के खिलाफ अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करते हुए गहरी छाप छोड़ना चाहते हैं।
दोनों थाई स्टार्स ONE 167 के मेन इवेंट में होने वाले रीमैच में भिड़ेंगे, पिछले अक्टूबर में दोनों स्ट्राइकर्स के बीच एक शानदार किकबॉक्सिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें तवनचाई ने एक बेहद करीबी जीत दर्ज की थी।
सुपरबोन के चोटिल होने पर पिछली फाइट में नाटावट ने कम समय के नोटिस पर मैच को स्वीकार किया था, जहां उनके प्रदर्शन ने कई लोगों को चौंका दिया। लेकिन तवनचाई ये साबित करना चाहते हैं कि वो मॉय थाई के पांच राउंड के मुकाबले में “स्मोकिन” जो से बेहतर हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए मौजूदा किंग ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में बेहतर प्रदर्शन का वादा किया:
“मुझे खुशी हुई जब मुझे पता चला कि मैं जो के खिलाफ अपनी मॉय थाई बेल्ट को डिफेंड करूंगा क्योंकि ये हमारी पहली फाइट के आलोचकों को चुप करा देगा। उस फाइट के बाद मेरी बहुत आलोचना हुई।
“उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल तीन दिन अभ्यास किया है और फिर भी वो मुझसे उस तरह फाइट कर सकें। इस फाइट के लिए मैं उन्हें अभ्यास के लिए तीन महीने का समय दे रहा हूं।
“पिछले मुकाबले में मेरे पास तैयारी के लिए समय नहीं था और मैं उनके लिए कोई गेम प्लान नहीं बना सका। लेकिन इस फाइट के लिए मैंने 100 फीसदी तैयारी की है। मुझे लगता है कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।”
हालांकि ये सच है कि नाटावट के पास उनकी पहली फाइट के लिए तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं था, लेकिन तवनचाई को भी “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” में एक लंबे ट्रेनिंग कैंप के बाद मॉय थाई से किकबॉक्सिंग में स्विच करना पड़ा था।
अपने प्रतिद्वंदी की तुलना में इस खेल में कम अनुभव के साथ PK Saenchai के प्रतिनिधि को अपनी लय हासिल करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता पड़ी, लेकिन उन्होंने उस मुकाबले से कुछ महत्वपूर्ण सबक लिए हैं:
“उस फाइट से आप देख सकते हैं कि जो किकबॉक्सिंग में वास्तव में अच्छे हैं। उन्होंने मुकाबले को काफी करीबी बना दिया था। मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ कि वो मुझसे इस तरह फाइट कर पाए।
“मैंने सीखा कि आप उन्हें बिल्कुल भी कम नहीं आंक सकते। मैं मानता हूं कि मैं सचमुच लापरवाह था। उस फाइट ने मुझे कई योजनाएं दीं। इस मुकाबले में मैं निश्चित रूप से पहले की तरह लापरवाह नहीं होऊंगा।”
तवनचाई ‘खतरनाक’ चैलेंजर नाटावट का सम्मान करते हैं
तवनचाई पीके साइन्चाई को एक समझदार फाइटर के रूप में जाना जाता है और वो जो नाटावट के साथ अपने रीमैच में दिमाग और ताकत दोनों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं।
25 वर्षीय फाइटर अपने हमवतन एथलीट की स्किल्स और अनुभव का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन पिछले साल तीन राउंड तक उनसे फाइट के बाद वो अपने दूसरे मुकाबले के लिए बेहतर रूप से तैयार महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मैंने ONE में हमेशा मॉय थाई में जो की फाइट्स को देखा है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है। वो जोरदार मुक्के मारने वाले बॉक्सर हैं और वो बहुत ताकतवर भी हैं।
“उनका सबसे खतरनाक हथियार उनके शक्तिशाली हाथ हैं। उनके पास अच्छे कॉम्बिनेशंस हैं, लेकिन मैंने इससे निपटने के लिए पहले से ही एक योजना तैयार कर ली है।
“मैंने एक मजबूत शरीर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है और जहां तक दिमाग की बात है, मैं पहले से ही काफी स्मार्ट हूं इसलिए मैं रिंग में तालमेल बना पाऊंगा।”
तवनचाई ने अब तक ONE में अपनी आठ जीतों में पांच प्रभावशाली स्टॉपेज से अर्जित की हैं और वो हमेशा फिनिश करने का मौका ढूंढते हैं।
वो इस बार भी अवसर मिलने पर अपने विरोधी को नॉकआउट करने का प्रयास करेंगे, लेकिन वो यहां एक रोमांचक मैच पेश करना चाहते हैं:
“जब भी मैं मंच पर उतरता हूं, मुझे बोनस चाहिए होता है। हर कोई अपने प्रतिद्वंदी को नॉकआउट करना चाहता है। लेकिन देखते हैं रिंग में क्या होगा। इस मुकाबले में नॉकआउट से जीतना आसान नहीं होगा।
“मुझे लगता है कि ये फाइट लंबी चलेगी। अगर मैं कहता हूं कि कोई नॉकआउट होगा तो ऐसा लगेगा कि मैं बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ा कर कह रहा हूं। आइए एक रोमांचक मुकाबला देखें।”