डेब्यू मैच में क्लेंसी को हेड किक लगाकर नॉकआउट करना चाहते हैं तवनचाई
कई महीनों के इंतज़ार के बाद तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं।
थाई स्टार शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL के को-मेन इवेंट में शॉन “क्लबर” क्लेंसी के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने वाले हैं।
ONE में परफॉर्म करना तवनचाई के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, जो पिछले 3 सालों से PK.Saenchai Muaythaigym टीम के अपने साथी स्टार्स के प्रदर्शन पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।
अब वो अपने उन्हीं टीम मेंबर्स के नक्शे-कदम पर चलने के लिए तैयार हैं।
21 वर्षीय स्टार ने कहा, “जब से मैंने रोडलैक, कोंगसक, मुआंगथाई और अन्य थाई स्टार्स को ONE एथलीट्स के तौर पर परफॉर्म करते देखा, तभी से मैंने भी ONE एथलीट बनने की ठान ली थी।”
“मैंने अक्टूबर में ONE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और ये जैसे किसी सपने के सच होने जैसा है। डील के बाद मुझे केवल अपने डेब्यू मैच का इंतज़ार था। बाद में मेरे कैम्प मैनेजर ने बताया कि मुझे मैच मिल गया है, जिसे सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।”
पिछले कुछ सालों में तवनचाई मॉय थाई के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक बने रहे हैं।
युवा नॉकआउट आर्टिस्ट का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 124-30-2 का है, 2018 में 3 फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स जीते और PK.Saenchai Muaythaigym में टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
वो अभी तक “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट और #3 रैंक के ONE बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई को मात दे चुके हैं।
- गॉर्डन रायन ग्रैपलिंग सुपर मैच में शिन्या एओकी के खिलाफ करेंगे अपना डेब्यू
- क्या चीजें अयाका मियूरा को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना की क्वीन बनाती हैं
- MMA करियर की वजह से दूसरे क्षेत्र में भी कामयाबी पा रहे हैं गुरदर्शन मंगत
तवनचाई अब ग्लोबल स्टेज पर भी उसी तरह की सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन डेब्यू मैच में उन्हें बेहद कठिन प्रतिद्वंदी मिला है।
क्लेंसी आयरलैंड में जन्मे पहले WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने, उन्हें फ्रंटफुट पर रहकर अटैक करना पसंद है और उनकी नॉकआउट पावर जबरदस्त है। अभी तक उनकी 51 प्रतिशत जीत नॉकआउट से आई हैं।
इससे पहले तवनचाई के टीम मेंबर पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम, “क्लबर” को हरा चुके हैं, उनका ये मैच 2020 की 5 सबसे बेहतरीन ONE Super Series फाइट्स में से एक रहा था। इसलिए पोंगसिरी की सलाह थाई स्टार के लिए बहुत मायने रखती है।
तवनचाई ने कहा, “मैंने शॉन और पोंगसिरी का मैच देखा। वो एक अच्छे फाइटर हैं, कॉम्बिनेशन, पंच और किक्स भी अच्छी लगाते हैं। लेकिन मेरे हिसाब से उनके मूव्स मुझसे तेज नहीं हैं।”
मूव्स में तेजी ही एक पहलू नहीं है, जिससे तवनचाई इस बेंटमवेट मॉय थाई बाउट में बढ़त बना सकते हैं।
उनका मानना है कि धैर्य, शारीरिक क्षमताएं और उनकी अलग-अलग तरह की शानदार तकनीकों से “क्लबर” के लिए पार पाना आसान नहीं होगा।
तवनचाई ने कहा, “मैं तकनीक पर ज्यादा ध्यान देता हूं इसलिए आक्रामक रुख अपनाना मेरा स्वभाव नहीं है। मेरा स्टाइल अच्छा है और अच्छी टाइमिंग के साथ अटैक करने पर ध्यान देता हूं।”
“मेरे ट्रेनर ने मुझे कड़ी मेहनत करने में मदद की है, खासतौर पर मेरी ताकत और तेजी में सुधार हुआ है। मैंने शॉन को अपनी हेड किक से नॉकआउट करने का प्लान बनाया है, जो मेरा ट्रेडमार्क मूव है।”
अगर वो क्लेंसी को हेड किक लगाकर हराने में सफल रहे तो जाहिर तौर पर उन्हें ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ के लिए बड़ा खतरा बन चुके होंगे।
ये भी पढ़ें: मॉय थाई स्टार शॉन क्लेंसी से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें