ONE 170 के रीमैच में तवनचाई के सामने सुपरबोन ढेर, फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का किया बचाव
तवनचाई पीके साइन्चाई ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दर्शकों के खचाखच भरे इम्पैक्ट एरीना में अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का शानदार तरीके से बचाव किया।
24 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर हुए ONE 170 के मेन इवेंट में डिविजनल चैंपियन ने टॉप रैंक के कंटेंडर और मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन सुपरबोन को चारों खाने चित कर दिया।
साल 2023 के दौरान ONE Friday Fights 46 में बहुमत से करीबी जीत दर्ज करने के बाद तवनचाई जानते थे कि उनके लिए जीत की राह आसान नहीं होगी।
चैलेंजर ने अपने पारंपरिक अंदाज में वर्ल्ड क्लास किकिंग गेम से मैच की शुरुआत की। तवनचाई ने संभलकर इसका जवाब दिया।
25 वर्षीय स्टार ने सुपरबोन के खिलाफ धैर्य के साथ फेक मूव्स का झांसा देकर काउंटर अटैक करने का प्रयास किया। इसकी असली झलक फिर दूसरे राउंड में दिखी।
पहले राउंड में 34 वर्षीय दिग्गज की मूवमेंट को पढ़ने और समझने के बाद तवनचाई ने ढेर सारे शॉट्स लगाए और फिर हुक्स ने उन्हें नॉकडाउन कर दिया।
सुपरबोन ने रेफरी के 8-काउंट का जवाब देकर मैच शुरु किया, लेकिन मौजूदा चैंपियन ने फिर से कॉम्बिनेशन लगाकर नीचे गिरा दिया। वहां से फिनिश आना तय लग रहा था।
तवनचाई ने बिना देर किए 10-पीस कॉम्बिनेशन से हमवतन विरोधी को तीसरी बार नॉकडाउन कर 1:10 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत अपने नाम की।
इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपना प्रोफेशनल रिकॉर्ड 134-31 और प्रमोशनल रिकॉर्ड 10-1 कर लिया है।
ONE में आए अपने छठे फिनिश के चले उन्होंने 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी अपने नाम किया।