ONE एथलीट रैंकिंग्स में तवनचाई और एंड्राडे को हुआ जबरदस्त फायदा
शुक्रवार, 3 जून को हुए ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के मुकाबलों के परिणाम के बाद ONE एथलीट रैंकिंग्स में हलचल देखी गई है।
हालांकि अधिकतर एथलीट्स ने अपने स्थान को बरकरार रखा है, लेकिन फेदरवेट मॉय थाई और बेंटमवेट MMA डिविजन में बड़ा बदलाव देखा गया है। इन बदलावों में तवनचाई पीके.साइन्चाई और ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्ट फैब्रिसियो एंड्राडे का बड़ा योगदान रहा।
यहां देखिए रैंकिंग्स में क्या बदलाव हुए हैं।
फेदरवेट मॉय थाई रैंकिंग्स
फेदरवेट मॉय थाई डिविजन की रैंकिंग्स में ऊपर से नीचे तक बदलाव हुआ है।
ONE 158 में तवनचाई पीके.साइन्चाई ने WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन को लेफ्ट क्रॉस लगाकर फिनिश किया था।
इस जीत ने थाई स्टार को ना केवल ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी के खिलाफ टाइटल शॉट दिलाया बल्कि अब वो डिविजन की रैंकिंग्स में पहले स्थान पर भी पहुंच गए हैं।
मौजूदा फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरबोन सिंघा माविन ने रैंकिंग्स में दूसरा स्थान कायम रखा है और जिमी “JV01” विन्यो, ONE 157 में पेटमोराकोट के खिलाफ करीबी मुकाबले के बाद #3 रैंक के कंटेंडर बन गए हैं।
सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग, जिन्होंने पिछले साल तवनचाई को मात दी थी। उन्होंने अपने चौथे स्थान को बरकरार रखा है।
वहीं जमाल “खेरौ” युसुपोव इससे पहले टॉप रैंक के कंटेंडर थे, लेकिन अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
- वर्ल्ड चैंपियन: पेटमोराकोट पेटयिंडी
- #1: तवनचाई पीके.साइन्चाई (+4)
- #2: सुपरबोन सिंघा माविन
- #3: जिमी विन्यो
- #4: सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग
- #5: जमाल युसुपोव (-4)
बेंटमवेट MMA रैंकिंग्स
बेंटमवेट MMA डिविजन की रैंकिंग्स में भी बदलाव होते देखा गया है।
ONE 158 में फैब्रिसियो एंड्राडे ने केवल 62 सेकंड के अंदर #2 रैंक के कंटेंडर “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को नॉकआउट कर दिया था।
इस यादगार जीत के बाद ब्राजीलियाई एथलीट को रैंकिंग्स में बहुत फायदा हुआ है।
इसके बाद क्वोन अब तीसरे और Team Lakay के स्टार स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
अन्य कंटेंडर्स ने अपना स्थान कायम रखा है।
- वर्ल्ड चैंपियन: जॉन लिनेकर
- #1: बिबियानो फर्नांडीस
- #2: फैब्रिसियो एंड्राडे (+2)
- #3: क्वोन वोन इल (-1)
- #4: स्टीफन लोमन (-1)
- #5: केविन बेलिंगोन