तवनचाई ने सुपरबोन को एक यादगार फाइट में हराकर अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया
कुछ ही फाइट्स में इतना दम होता है कि वो ONE Championship के लिए साल का शानदार समापन कर पाएं और ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई और टॉप रैंक के कंटेंडर सुपरबोन सिंघा माविन के मुकाबले ने कुछ ऐसा ही किया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में 22 दिसंबर को हुए ONE Friday Fights 46 में थाई मेगास्टार्स ने दमदार प्रदर्शन किया।
अच्छे काउंटर अटैक से लेकर शॉट्स के तगड़े आदान-प्रदान तक पांच राउंड के मुकाबले में टॉप लेवल के मॉय थाई खेल का दम देखने को मिला।
24 वर्षीय तवनचाई ने अपने दूसरे वर्ल्ड टाइटल डिफेंस की शुरुआत पुश किक्स लगाकर की, जिसकी वजह से पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अपनी मशहूर हाई किक्स को लगाने में नाकाम रहे।
लेकिन Singha Mawynn टीम के प्रतिनिधि ने वापसी की। उन्होंने बाहर से अटैक करने की बजाय अंदर से हमले करते हुए तवनचाई को शानदार एल्बो लगाईं।
सुपरबोन ने अपने इन हमलों को बड़ी सटीकता से अंजाम दिया, लेकिन तवनचाई भी ऐसा करने में कामयाब रहे। मैच के दौरान 33 वर्षीय स्टार ने अपने विरोधी के सिर पर एल्बो लगाईं, जो किसी आम एथलीट का काम तमाम कर सकती थीं।
आखिरकार, सुपरबोन को हाई किक्स लगाने के मौके मिल ही गए। लेकिन तवनचाई ने शानदार खेल का प्रदर्शन कते हुए विरोधी पर जवाबी हमले किए।
तवनचाई की आक्रामकता ने उन्हें 15 मिनट के जोरदार एक्शन के बाद आगे रखा और अंत में तीन में से दो जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाकर बहुमत निर्णय से विजेता घोषित किया।
इस यादगार प्रदर्शन के दम पर PK Saenchai टीम के प्रतिनिधि ने अपना ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया और प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 132-31-2 पर पहुंचाया।
इसके अलावा उन्होंने दूसरे खेल में जाने के भी संकेत दे दिए हैं।
फाइट के बाद इंटरव्यू में तवनचाई ने मिच चिल्सन को कहा, “मैंने सभी को दिखा दिया (कि मैं मॉय थाई में सर्वश्रेष्ठ हूं)। अब मैं किकबॉक्सिंग बेल्ट चाहता हूं।”