तवनचाई ने जीता ONE के 2022 मॉय थाई फाइटर ऑफ द ईयर का खिताब
साल 2022 में कई सारे मॉय थाई स्टार्स थे, जिन्होंने फैंस को सर्कल के अंदर अपने शानदार प्रदर्शन से रोमांचित किया।
हालांकि, उनमें से किसी ने थाइलैंड के तवनचाई पीके.साइन्चाई जितना बेहतर प्रदर्शन कर प्रभावित नहीं किया, जिन्हें आधिकारिक तौर पर ONE का 2022 मॉय थाई फाइटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया।
बैंकॉक के स्ट्राइकर ने ग्लोबल स्टेज पर पूरे 12 महीने यादगार वक्त बिताया। इसमें 3 जीत के साथ 2 नॉकआउट्स, एक शानदार 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस और इन सबसे बढ़कर सितंबर में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल हासिल करने वाली जीत शामिल रही।
ऐसे में सफलता की दूसरी कहानियों की तरह इसमें भी कई सारे त्याग शामिल रहे। इनमें से एक सैमापेच फेयरटेक्स के साथ उनकी दोस्ती रही और 14 जनवरी को दोनों एथलीट्स का आमना-सामना ONE: HEAVY HITTERS में हुआ था।
उस वक्त तवनचाई ने वादा किया था कि उन्हें अपने नज़दीकी रिश्ते और काम को अलग देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। अपने शब्दों पर खरा उतरते हुए वो तेज़ी से #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर बन गए।
प्रतिभाशाली एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित करते हुए जल्दी मैच फिनिश कर दिया। उन्होंने शुरुआती राउंड के 2:55 मिनट में शानदार स्ट्रेट लेफ्ट चलाकर विरोधी को धराशाई कर दिया था।
हालांकि, 145 पाउंड्स के वजन तक पहुंचने में उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा और फिर फाइट के बाद इंटरव्यू में मिच चिल्सन से कहा कि वो गोल्ड की तलाश में फेदरवेट डिविजन में वापस आ जाएंगे।
ONE Championship के मैचमेकर्स ने उनकी बातों पर गौर किया और 5 महीने बाद ONE 158 के मेन इवेंट में थाई स्ट्राइकर की ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर बाउट के लिए निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन से भिड़ंत घोषित की गई।
ऐसे में ये कहने की ज़रूरत नहीं कि तवनचाई ने एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
23 साल के एथलीट ने शुरू से ही डेनमार्क के एथलीट की आक्रामकता का डटकर सामना किया। लारसेन के हमलों से बचने के लिए तेज़ मूवमेंट करते हुए उन्होंने तगड़े पंचिंग कॉम्बिनेशंस, बॉडी किक्स और एल्बो के साथ जवाबी हमले किए।
दूसरे राउंड के 1:42 मिनट पर तवनचाई के स्ट्रेट लेफ्ट ने एक बार फिर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस और पेटमोराकोट पेटयिंडी के खिलाफ फेदरवेट मॉय थाई खिताब के लिए मुकाबला करने का मौका भी मिल गया।
29 सितंबर को ONE 161 के दौरान उभरते हुए सुपरस्टार की ताजपोशी का पल आ चुका था।
सिंगापुर में उस शाम तवनचाई ने ऐसे एथलीट के सिंहासन पर कब्जा कर लिया, जो करीब 3 साल तक डिविजन के किंग बने रहे थे। ऐसा उन्होंने यादगार शानदार प्रदर्शन करते हुए किया।
अपने पिछले प्रदर्शनों की तरह चैलेंजर आगे बढ़ते रहे और शायद ही कभी लक्ष्य से चूके। पेटमोराकोट ने अपनी क्षमता के अनुसार भरपूर कोशिश की, लेकिन तवनचाई ने ये तय कर लिया था कि उनकी एल्बो, लेफ्ट फिस्ट और जोरदार किक्स 15 मिनट की फाइट में उन्हें नुकसान पहुंचाती रहें।
नॉनस्टॉप एक्शन के 5 राउंड के बाद तवनचाई की मास्टरक्लास स्ट्राइकिंग ने उन्हें प्रतिष्ठित ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दिलवा दिया। इस तरह से स्टाइल के साथ उन्होंने अपने शानदार साल को पूरा किया।
2022 का मॉय थाई फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड तवनचाई की पहचान से बिल्कुल मेल खाता है, जो मौजूदा समय में तकनीकी रूप से सबसे प्रतिभाशाली स्ट्राइकर्स में से एक हैं। उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर वास्तव में एक शानदार साल अपने नाम किया है।