तवनचाई ने निकलस लारसेन को नॉकआउट कर पेटमोराकोट के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया
ONE 158 के ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मुकाबले में तवनचाई पीके.साइन्चाई का गेम निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन पर भारी पड़ा।
लारसेन के आक्रामक रुख के बावजूद थाई सुपरस्टार ने मेन इवेंट को डोमिनेट किया और दूसरे राउंड में धमाकेदार नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।
लारसेन ने अपने वादे के अनुसार शुरुआती बढ़त हासिल की, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उन्हें राइट हुक-लेफ्ट क्रॉस कॉम्बिनेशन का प्रभाव झेलना पड़ा, जिसकी वजह से वो पहले 30 सेकंड के अंदर नॉकडाउन हुए।
“ड्रीमचेज़र” ने इसके बाद भी फ्रंट-फुट पर रहना नहीं छोड़ा, लेकिन थाई स्टार ने सब्र से काम लिया और जब भी उनके विरोधी ने करीब आने की कोशिश की, तब तवनचाई के पंच और किक्स पहले से उनका इंतज़ार कर रहे होते थे।
थाई एथलीट की पुश किक्स ने लारसेन को बैकफुट पर रखा हुआ था और इस बीच उन्हें खतरनाक स्ट्रेट लेफ्ट लगाने का मौका मिला।
डेनमार्क के स्टार ने दूसरे राउंड में भी आक्रामक शुरुआत की, लेकिन जब वो पंच लगाने के लिए आगे आए तो उन्हें तवनचाई की दमदार लेफ्ट बॉडी किक्स का शिकार बनना पड़ा।
लारसेन ने कुछ लो किक्स जरूर लगाईं, लेकिन PK.Saenchai Muaythaigym के स्टार को उनसे कोई फर्क नहीं पड़ा इसलिए उन्होंने पुश किक्स और दमदार एल्बोज़ लगानी जारी रखीं।
कुछ समय बाद “ड्रीमचेज़र” का फॉरवर्ड स्टाइल उन्हीं के लिए मुसीबत बना।
उन्होंने तवनचाई को बैकफुट पर धकेला, लेकिन 23 वर्षीय स्टार ने एक और राइट हुक-लेफ्ट स्ट्रेट कॉम्बिनेशन लगाया, वहीं जबड़े पर लगे एक आखिरी पंच के बाद उनके प्रतिद्वंदी मैट पर जा गिरे।
लारसेन दोबारा पैरों पर खड़े नहीं हो पाए और रेफरी ने दूसरे राउंड में 1 मिनट 42 सेकंड के समय पर तवनचाई को उनके करियर की 127वीं जीत से नवाजा।
इस जीत के साथ उन्होंने पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया और ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया।
उन्होंने कहा, “पेटमोराकोट, क्या तुम देख रहे हो? मैं तुम्हें चुनौती देने के लिए तैयार हूं। जल्द ही मिलते हैं।”
ये भी पढ़ें: ONE 158: Tawanchai Vs. Larsen – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स