तवनचाई ने निकलस लारसेन को नॉकआउट कर पेटमोराकोट के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

Tawanchai Niclas Larsen ONE158 1920X1280 57

ONE 158 के ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मुकाबले में तवनचाई पीके.साइन्चाई का गेम निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन पर भारी पड़ा।

लारसेन के आक्रामक रुख के बावजूद थाई सुपरस्टार ने मेन इवेंट को डोमिनेट किया और दूसरे राउंड में धमाकेदार नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।

लारसेन ने अपने वादे के अनुसार शुरुआती बढ़त हासिल की, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उन्हें राइट हुक-लेफ्ट क्रॉस कॉम्बिनेशन का प्रभाव झेलना पड़ा, जिसकी वजह से वो पहले 30 सेकंड के अंदर नॉकडाउन हुए।

“ड्रीमचेज़र” ने इसके बाद भी फ्रंट-फुट पर रहना नहीं छोड़ा, लेकिन थाई स्टार ने सब्र से काम लिया और जब भी उनके विरोधी ने करीब आने की कोशिश की, तब तवनचाई के पंच और किक्स पहले से उनका इंतज़ार कर रहे होते थे।

थाई एथलीट की पुश किक्स ने लारसेन को बैकफुट पर रखा हुआ था और इस बीच उन्हें खतरनाक स्ट्रेट लेफ्ट लगाने का मौका मिला।

Tawanchai kicks Niclas Larsen

डेनमार्क के स्टार ने दूसरे राउंड में भी आक्रामक शुरुआत की, लेकिन जब वो पंच लगाने के लिए आगे आए तो उन्हें तवनचाई की दमदार लेफ्ट बॉडी किक्स का शिकार बनना पड़ा।

लारसेन ने कुछ लो किक्स जरूर लगाईं, लेकिन PK.Saenchai Muaythaigym के स्टार को उनसे कोई फर्क नहीं पड़ा इसलिए उन्होंने पुश किक्स और दमदार एल्बोज़ लगानी जारी रखीं।

कुछ समय बाद “ड्रीमचेज़र” का फॉरवर्ड स्टाइल उन्हीं के लिए मुसीबत बना।

उन्होंने तवनचाई को बैकफुट पर धकेला, लेकिन 23 वर्षीय स्टार ने एक और राइट हुक-लेफ्ट स्ट्रेट कॉम्बिनेशन लगाया, वहीं जबड़े पर लगे एक आखिरी पंच के बाद उनके प्रतिद्वंदी मैट पर जा गिरे।

Tawanchai is declared winner at ONE 158

लारसेन दोबारा पैरों पर खड़े नहीं हो पाए और रेफरी ने दूसरे राउंड में 1 मिनट 42 सेकंड के समय पर तवनचाई को उनके करियर की 127वीं जीत से नवाजा।

इस जीत के साथ उन्होंने पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया और ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया।

उन्होंने कहा, “पेटमोराकोट, क्या तुम देख रहे हो? मैं तुम्हें चुनौती देने के लिए तैयार हूं। जल्द ही मिलते हैं।”

Tawanchai is declared winner at ONE 158

ये भी पढ़ें: ONE 158: Tawanchai Vs. Larsen – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled