3 जून को होने वाले ONE 158 का पूरा बाउट कार्ड, भारतीय MMA फाइटर की होगी वापसी
कई टैलेंटेड फाइटर्स ONE Championship के अगले इवेंट को धमाकेदार बनाने के लिए तैयार हैं।
शुक्रवार, 3 जून को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE 158 का आयोजन होगा, जिसके मेन इवेंट मुकाबले के विजेता को वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है।
दुर्भाग्यवश, शेड्यूल में आ रही दिक्कतों की वजह से जोशुआ पैचीओ vs. जैरेड ब्रूक्स के ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नए मेन इवेंट में बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर तवनचाई पीके.साइन्चाई की भिड़ंत निकलस लारसेन से होगी।
ONE Super Series को जॉइन करने के बाद से तवनचाई निरंतर शानदार लय में नजर आए हैं।
23 वर्षीय थाई एथलीट का मॉय थाई और किकबॉक्सिंग का करियर रिकॉर्ड 126-31-2 का है और अपने खतरनाक स्टाइल की मदद से कई यादगार जीत प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने पहले शॉन क्लेंसी को हेड किक लगाकर धमाकेदार तरीके से नॉकआउट किया और उसके बाद #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स को लेफ्ट हैंड लगाकर फिनिश किया था।
अब तवनचाई अपने नेचुरल डिविजन में फाइट कर रहे हैं, #5 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर हैं और पेटमोराकोट पेटयिंडी के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने करने की उम्मीद भी है।
मगर उनके सामने लारसेन की चुनौती है, जो मौजूदा WBC वेल्टरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं।
32 वर्षीय एथलीट अपने विरोधी को हराकर अपने करियर की 63वीं जीत और पेटमोराकोट के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल करना चाहेंगे।
इसके अलावा ONE 158 में #2 रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल का सामना #4 रैंक के कंटेंडर फैब्रिसियो एंड्राडे से होगा।
दोनों फाइटर्स ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने की उम्मीद कर रहे हैं और 3 जून को एक बड़ी जीत उन्हें टाइटल शॉट दिला सकती है।
क्वोन का रिकॉर्ड 11-3 का है, फिनिशिंग रेट 90 प्रतिशत और 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। अपने हालिया मुकाबले में उन्होंने पूर्व बेंटमवेट किंग केविन बेलिंगोन को फिनिश किया था।
दूसरी ओर, एंड्राडे का रिकॉर्ड 7-2, फिनिशिंग रेट 72 प्रतिशत है और इस समय 6 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
Team Lakay के स्टार जेरेमी पाकाटिव के खिलाफ 97 सेकंड में आई नॉकआउट जीत के बाद ब्राजीलियाई एथलीट ने खुद को अगला बेंटमवेट किंग बताया था और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहते हैं।
इन धमाकेदार मुकाबलों के अलावा ONE 158 में 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा की MMA में वापसी होगी।
अल्मेडा MMA में आने के बाद शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। ग्रैपलिंग सुपरस्टार 2 बाउट्स को पहले राउंड में सबमिशन से जीत चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के साइमन कारसन के खिलाफ भी अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे।
बाउट कार्ड में #2 रैंक के फ्लाइवेट MMA कंटेंडर काइरत अख्मेतोव, #5 रैंक के फ्लाइवेट MMA कंटेंडर रीस मैकलेरन और किकबॉक्सिंग स्टार्स राडे ओपाचिच और ग्युटो इनोसेंटे की वापसी भी होगी।
इसके अलावा लीड कार्ड में 35 वर्षीय भारतीय स्टार गुरदर्शन मंगत की वापसी होने जा रही है। उनका सामना फ्लाइवेट MMA मुकाबले में थाईलैंड के योडकाइकेउ फेयरटेक्स से होगा।
यहां देखिए ONE 158 में किसका सामना किस्से होगा।
ONE 158: Tawanchai vs. Larsen का मेन कार्ड
- तवनचाई पीके.साइन्चाई vs. निकलस लारसेन (मॉय थाई – फेदरवेट)
- क्वोन वोन इल vs. फैब्रिसियो एंड्राडे (MMA – बेंटमवेट)
- रीस मैकलेरन vs. शी वेई (MMA – फ्लाइवेट)
- मार्कस अल्मेडा vs. साइमन कारसन (MMA – हेवीवेट)
- काइरत अख्मेतोव vs. तत्सुमित्सु वाडा (MMA – फ्लाइवेट)
- राडे ओपाचिच vs. ग्युटो इनोसेंटे (किकबॉक्सिंग – हेवीवेट)
ONE 158: Tawanchai vs. Larsen का लीड कार्ड
- एलेक्स सिल्वा vs. एड्रियन मैथिस (MMA – स्ट्रॉवेट)
- योडकाइकेउ फेयरटेक्स vs. गुरदर्शन मंगत (MMA – फ्लाइवेट)
- मारौआन टूटू vs. कॉन्स्टेंटाइन रुसु (किकबॉक्सिंग – लाइटवेट)
- ओडी डेलेनी vs. मेहदी बार्घी (MMA – हेवीवेट)
- ड्यूक डिडिएर vs. जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव (MMA – फ्लाइवेट)
- जेनेलिन ओलसिम vs. जूली मेज़ाबार्बा (MMA – एटमवेट)
- किम क्युंग लॉक vs. एडसन मार्केस (MMA – लाइटवेट)