24 जनवरी को ONE 170 के लिए तवनचाई Vs. सुपरबोन II, सुपरलैक Vs. कैरिलो वर्ल्ड टाइटल फाइट्स की घोषणा
शुक्रवार, 24 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में एशियाई प्राइमटाइम पर होने वाले ONE 170 को दो ब्लॉकबस्टर मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइट्स हेडलाइन करेंगी।
मेन इवेंट में तवनचाई पीके साइन्चाई और सुपरबोन ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल रीमैच में आमने-सामने होंगे तो वहीं सुपरलैक कियातमू9 को-मेन इवेंट मैच में अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को निको कैरिलो के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
मौजूदा फेदरवेट मॉय थाई चैंपियन अपने खिताब को सुपरबोन के खिलाफ दूसरी बार डिफेंड करेंगे, इससे पहले दिसंबर 2023 में दोनों के बीच हुए मैच में तवनचाई को बहुमत निर्णय से जीत मिली थी।
दो थाई मेगास्टार्स के बीच हुआ पहला मैच आखिर तक चला था, लेकिन PK Saenchai एथलीट जैसे-तैसे अपनी बेल्ट को बचाने में सफल रहे।
उसके बाद तवनचाई ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को जो नाटावट के खिलाफ करीबी मैच में डिफेंड किया था, जिसके चलते दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में उनकी जीत का सिलसिला आठ पर पहुंच गया।
अपने हमवतन एथलीट के खिलाफ मिली हार के बाद से सुपरबोन बेहद शानदार नजर आए हैं और वो अगले साल की शुरुआत में हो रहे मुकाबले में भी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
अप्रैल महीने में मरात ग्रिगोरियन को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर Superbon Training Camp के एथलीट ने ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता था। उसके बाद उन्होंने सितंबर में नाटावट को पहले राउंड में नॉकआउट किया।
तवनचाई के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में उन्हें काफी हद तक कामयाबी मिली थी, ऐसे में दिग्गज स्ट्राइकर अगली फाइट के लिए थोड़े बहुत बदलाव कर दो खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने का लक्ष्य लेकर तैयारी करेंगे।
को-मेन इवेंट में नए ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक, जो कि ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन भी हैं, अपने खिताब को #2 रैंक के कंटेंडर कैरिलो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
थाई सुपरस्टार बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर 11 मैचों की विनिंग स्ट्रीक कायम कर ली है।
हाल ही में उन्होंने भार वर्ग में ऊपर जाकर जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को नॉकआउट कर बेंटमवेट मॉय थाई खिताब जीता था। ऐसा करते हुए उन्होंने खुद को पाउंड-फोर-पाउंड सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है।
लेकिन उनके सामने कैरिलो के रूप में बहुत बड़ी चुनौती होगी।
“किंग ऑफ द नॉर्थ” अभी तक नोंग-ओ हामा और सैमापेच फेयरटेक्स जैसे स्टार्स को हराकर ONE में 4-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
26 वर्षीय स्टार का मानना है कि वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और अब उनके पास इस बात को साबित करने का मौका होगा।