तवनचाई Vs. सुपरबोन मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच अब ONE Friday Fights 46 में होगा
ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई को अपने खिताब का बचाव करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
तवनचाई का मैच पहले 9 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 17 के लिए बुक किया गया था, लेकिन मौजूदा चैंपियन को बीमारी की वजह से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
अब उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है, इस कारण मुकाबले को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से 22 दिसंबर को प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 46 के लिए फिर से बुक किया गया है।
131-31-2 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड रखने वाले तवनचाई ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में खुद को साबित किया है।
24 वर्षीय स्टार लगातार छह मैच जीत चुके हैं और उनमें से चार जीत नॉकआउट के जरिए आई हैं। हाल ही में उन्होंने किकबॉक्सिंग में जाकर अक्टूबर महीने में हुए ONE Fight Night 15 में “स्मोकिन”जो नाटावट को फेदरवेट मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से शिकस्त दी थी।
हालांकि, तवनचाई की अगली फाइट उनके करियर का सबसे बड़ा मैच होगी।
सुपरबोन पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन होने के साथ-साथ मौजूदा #1 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर भी हैं। सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग, जियोर्जियो पेट्रोसियन और मरात ग्रिगोरियन जैसे दिग्गजों को हराने के बाद उन्हें जनवरी में 33 वर्षीय स्ट्राइकर चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ बेल्ट गंवानी पड़ी।
पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज की हार दिल तोड़ने वाली रही, लेकिन इस हार की वजह से सुपरबोन को यादगार वापसी करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने जून में टायफुन ओज़्कान को अपनी सिग्नेचर हेड किक लगाकर नॉकआउट किया और रिकॉर्ड को 114-35 पर पहुंचाया।
अब तवनचाई और सुपरबोन 2023 के आखिरी ONE Championship शो ONE Friday Fights 46 के मेन इवेंट में होने वाले फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में अपनी ताकत दिखाएंगे।
इसके अलावा हाल ही में घोषणा की गई थी कि इसी इवेंट में ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में अनीसा मेक्सेन और “द क्वीन” फेटजीजा आमने-सामने होंगी।
ONE Friday Fights 46 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com पर बने रहिए।