Team Lakay के स्टार्स किंगड और युस्ताकियो ने ONE 158 के विजेताओं मैकलेरन और मंगत की चुनौती को स्वीकार किया
शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के विजेताओं ने Team Lakay के टॉप फ्लाइवेट एथलीट्स को निशाना बनाया।
रीस मैकलेरन ने शी वेई पर सबमिशन जीत के बाद डैनी किंगड को चुनौती दी और गुरदर्शन मंगत ने योडकाइकेउ फेयरटेक्स को विभाजित निर्णय से हराने के बाद जेहे युस्ताकियो को चैलेंज किया।
अब फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स ने खुद को मिली चुनौतियों का जवाब दिया है और दोनों स्टार्स अपने विरोधियों से भिड़ने को बेताब हैं।
डैनी किंगड ने रीस मैकलेरन से कहा: ‘मैं तैयार हूं!’
ONE 158 में जीत के बाद भावुक होकर रीस मैकलेरन ने ONE के कॉमेंटेटर मिच चिल्सन से बात करते हुए डैनी किंगड को फाइट के लिए चुनौती दी।
उनकी पहली भिड़ंत अगस्त 2019 में ONE: DAWN OF HEROES में हुई थी, जिसमें “द किंग” ने विभाजित निर्णय से जीत दर्ज की।
अब #5 रैंक के कंटेंडर मैकलेरन, रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर मौजूद किंगड से अपना बदला पूरा करना चाहते हैं।
“द किंग” ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि वो उनसे दोबारा भिड़ने को तैयार हैं।
26 वर्षीय स्टार फाइटिंग के लिए उत्साहित हैं और मैचमेकर्स से जल्द इस फाइट को बुक करने का आग्रह किया।
किंगड ने कहा:
“रीस मैकलेरन, मैं तुम्हें शानदार जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैंने सर्कल में तुम्हें मेरा नाम बोलते हुए सुना। हम पहले भी फाइट कर चुके हैं और अब दोबारा तुमसे भिड़ने को तैयार हूं।
“ONE Championship से आग्रह है कि हमारी फाइट को जल्द बुक करे। मैं इस फाइट के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
जेहे युस्ताकियो ने गुरदर्शन मंगत से कहा: ‘कभी भी, कहीं भी’
ONE 158 में गुरदर्शन मंगत ने योडकाइकेउ के खतरनाक अटैक से बचते हुए फ्लाइवेट डिविजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी।
इस शानदार जीत के बाद कनाडाई-भारतीय स्टार ने पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जेहे युस्ताकियो को चैलेंज किया, जिनसे उनका मैच पहले कई बार शेड्यूल किया जा चुका है।
“सेंट लॉयन” मानते हैं कि युस्ताकियो के खिलाफ जीत से वो डिविजन पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं और वो इस फाइट को अपने स्वर्ग सिधार चुके दोस्त के लिए जीतना चाहते हैं।
मंगत ने कहा:
“इस फाइट को करने का कारण स्वर्ग सिधार चुके मेरे दोस्त काइल रेयेस भी हैं। उन्होंने 2 से 3 बार मुझे युस्ताकियो खिलाफ फाइट के लिए तैयारी में मदद की, लेकिन वो फाइट कभी हो ही नहीं पाई इसलिए काइल के लिए मैं इस फाइट का हिस्सा बनना चाहता हूं।
“मुझे अपने प्रतिद्वंदी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन काइल के साथ 2 साल तक हर रोज़ 3 बार ट्रेनिंग करने की यादें मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। अब उनका निधन हो चुका है, लेकिन फिर भी मैं इस फाइट का हिस्सा बनना चाहता हूं।”
किंगड की तरह “ग्रैविटी” ने भी बिना झिझके खुद को मिली चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
फिलीपीनो एथलीट अभी 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और मानते हैं कि मंगत के खिलाफ जीत उन्हें दोबारा फ्लाइवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचाने में मददगार होगी।
युस्ताकियो ने कहा:
“मैं गुरदर्शन मंगत को अच्छे प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई देता हूं।
“मुझे चुनौती देने के लिए शुक्रिया। एक वॉरियर हर एक चुनौती का जवाब देता है और मैं तुम्हारे चैलेंज को स्वीकार करता हूं। मैं कभी भी और कहीं भी फाइट के लिए तैयार हूं। अगर तुम स्वस्थ रहते हो तो मैं अगले हफ्ते ही फाइटिंग के लिए तैयार हूं। अगर अगले हफ्ते नहीं तो अगले महीने भी तैयार रहूंगा।
“एक बार फिर कहना चाहूंगा कि मैं कभी भी और कहीं भी इस फाइट के लिए तयार हूं।”