डेब्यू मैच में खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाकर जीतना चाहेंगी सुपरगर्ल
जल्द ही 16 वर्षीय सुपरगर्ल जारूनसाक मॉयथाई ONE Championship की रिंग में उतरकर उस चीज को हासिल करने का प्रयास करेंगी, जो उनकी बहन वंडरगर्ल फेयरटेक्स अभी तक 2 बार हासिल कर चुकी हैं।
सुपरगर्ल ONE: A NEW BREED II में अर्जेंटीनी स्टार मिलाग्रोस लोपेज़ के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शुक्रवार, 11 सितंबर को प्रसारित होने वाले इवेंट को पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है। वहीं, ये ONE Super Series मॉय थाई कैचवेट बाउट 53.7 किलोग्राम के भार वर्ग की एथलीट्स के बीच होगी।
स्ट्रॉवेट डिविजन में वंडरगर्ल द्वारा धमाकेदार अंदाज में जीते गए मुकाबलों की तरह सुपरगर्ल भी एक बड़ी जीत के साथ एटमवेट मॉय थाई डिविजन में तहलका मचा सकती हैं।
लोपेज़ थाईलैंड की कई प्रोमोशंस में काम कर चुकी हैं और उनके पुराने मुकाबलों की वीडियो को देख Jaroonsak Muaythai टीम की प्रतिनिधि को अंदाजा हो चुका है कि उनका ONE डेब्यू आसान तो बिल्कुल भी नहीं रहने वाला है।
अर्जेंटीनी स्टार का स्टांस किसी थाई एथलीट जैसा नहीं है, इसका मतलब ये है कि सुपरगर्ल की खतरनाक नी स्ट्राइक्स शायद ही लोपेज़ को कोई क्षति पहुंचा पाएं। वहीं, लोपेज़ का स्टाइल काफी आक्रामक है इसलिए थाई सुपरस्टार को मैच की शुरुआत से ही प्रभावशाली स्ट्राइक्स का सामना करना पड़ सकता है।
बैंकॉक निवासी एथलीट ने कहा, “उन्हें आगे आकर पंच कॉम्बिनेशन लगाना बहुत पसंद है, वो काफी ताकतवर हैं और आसानी से हार नहीं मानती हैं।”
- ONE: A NEW BREED II के स्टार्स से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
- पोंगसिरी का ग्लोबल स्टेज पर आने तक का शानदार सफर
- कैसे बचपन में खेलों से दूर रहने के बावजूद शॉन क्लेंसी मॉय थाई सुपरस्टार बने
दूसरी ओर सुपरगर्ल भी पूरी सावधानी और अच्छी रणनीति के साथ रिंग में उतरने वाली हैं।
16 वर्षीय स्ट्राइकिंग सुपरस्टार अभी तक अपने पिता की निगरानी में ट्रेनिंग करती आई हैं, जो खुद एक प्रोफेशनल मॉय थाई एथलीट रहे हैं। सुपरगर्ल का मानना है कि उनके पिता की रणनीति उन्हें इस मैच में जीत दिलाने में कामयाब होगी।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता ही मेरे ट्रेनर रहे हैं। वो मेरी ट्रेनिंग, खान-पान और अन्य सभी चीजों का भी खास ख्याल रखते हैं। उन्होंने मुझे इस मैच के लिए गेम प्लान भी बताया है इसलिए मैं जानती हूं कि मुझे रिंग में उतरने के बाद किस तरह के मूव्स लगाने हैं।”
गेम प्लान की बात की जाए तो क्या सुपरगर्ल के पास लोपेज़ को क्षतिग्रस्त करने के लिए कोई मूव मौजूद है?
उन्होंने कहा, “मैंने नी, पंच और एल्बोज लगाने का काफी अभ्यास किया है लेकिन किक्स पर मैं अधिक ध्यान नहीं देना चाहती।”
शायद ही सुपरगर्ल को किक्स की कोई जरूरत पड़े क्योंकि उनकी नी स्ट्राइक्स ही किसी भी क्षण मैच को फिनिश कर सकती हैं।
जिस तरह से वो अपने पैर को उठाती हैं और अपनी प्रतिद्वंदी के पेट के हिस्से पर नी को लैंड करवाती हैं, इस कारण एक्सपर्ट्स इन्हें “स्टफिंग नीज़” का नाम देते हैं। इस तरह की स्ट्राइक्स के प्रभाव से बड़े-बड़े एथलीट दर्द से कराहते हुए नजर आते हैं।
जाहिर तौर पर, इस शुक्रवार सुपरगर्ल अपने सबसे बड़े हथियार का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।
उन्होंने कहा, “मैं अक्सर नी लगाकर अपनी प्रतिद्वंदी को नॉकआउट कर देती हूं। मुझे आगे बढ़कर नी लगाना बहुत ज्यादा पसंद है।”
अब वो ONE Super Series के किसी मैच में भाग लेने वाली सबसे युवा एथलीट बनने वाली हैं और अगले मैच को भी फिनिश करने का पूरा प्रयास करेंगी।
लोपेज़ कोई आसान प्रतिद्वंदी नहीं हैं लेकिन थाई स्टार को भरोसा है कि वो अपने डेब्यू मैच में दुनिया भर के फैंस को प्रभावित करने में सफल रहेंगी।
सुपरगर्ल ने कहा, “मैंने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।”
ये भी पढ़ें: सुपरगर्ल का ONE Championship में जगह बनाने तक का शानदार सफर