थाई सुपरस्टार पानपयाक ONE Friday Fights 83 में सिल्वियू वितेज़ के खिलाफ वापसी करेंगे
थाईलैंड के सबसे प्रतिष्ठित स्ट्राइकर्स में से एक 18 अक्टूबर को ONE Friday Fights 83 में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए तैयार हैं।
“द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन एक दिलचस्प फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में रोमानियाई एथलीट सिल्वियू “हिटमैन” वितेज़ का सामना करेंगे, जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होगा।
पूर्व Lumpinee और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पानपयाक का ONE में 4-2 का रिकॉर्ड है, जिसमें मौजूदा 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन और टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ आई दो हार शामिल हैं।
अपने पंच और किक्स में अत्यधिक ताकत के साथ एक मास्टर तकनीशियन के रूप में प्रतिष्ठित 28 वर्षीय स्ट्राइकर ने दिसंबर 2022 में सुपरलैक से विभाजित निर्णय से एक करीबी हार के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है, जिसमें उन्होंने “द किकिंग मशीन” को अपने करियर की सबसे कठिन फाइट लड़ने के लिए मजबूर किया था।
“द एंजेल वॉरियर” निस्संदेह गोल्डन बेल्ट की ओर बढ़ने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें पहले 30 वर्षीय वितेज़ से पार पाना होगा।
“हिटमैन” को लंबे समय से यूरोप की शीर्ष प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। उन्होंने अपनी तेज-तर्रार, आक्रामक शैली से किकबॉक्सिंग और मॉय थाई दोनों में ONE के बाहर खिताब अर्जित किए हैं।
उन खिताबों के बावजूद रोमानियाई स्ट्राइकर ONE Friday Fights इवेंट सीरीज़ में लगातार दो हार के बाद इस प्रतियोगिता में कदम रखेंगे और करो-या-मरो की स्थिति में होंगे।
वितेज़ के लिए पानपयाक जैसे जाने-माने स्टार पर जीत उन्हें ग्लोबल स्टेज में एक खतरे के रूप में स्थापित करेगी और इससे निश्चित रूप से उन्हें बड़ी संख्या में नए फैंस भी मिलेंगे।
इस बीच “द एंजेल वॉरियर” फैंस को ये याद दिलाने के लिए उत्सुक है कि वो दुनिया के सबसे बड़े मंच पर कितने खतरनाक हो सकते हैं।
दोनों एथलीट्स के बेहतरीन स्ट्राइकिंग कौशल और तेज गति से आगे बढ़ने की इच्छा को देखते हुए ONE Friday Fights 83 में उनके मुकाबले में रोमांचक एक्शन की संभावना है।