ONE Fight Night 15 के लिए थान ली और इल्या फ्रेमानोव का अंतरिम फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच बुक किया गया
ONE Fight Night 15: Tawanchai vs. Superbon के लिए एक वर्ल्ड टाइटल मैच का ऐलान किया गया है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE अंतरिम फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए थान ली और इल्या फ्रेमानोव आमने-सामने होंगे।
मौजूदा चैंपियन टांग काई चोट की वजह से फिलहाल मुकाबलों का हिस्सा बनने में असमर्थ हैं, जिसके चलते शनिवार, 7 अक्टूबर को होने वाले इवेंट के लिए अंतरिम बेल्ट की घोषणा की गई है।
पूर्व ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ली पिछले साल अगस्त में टांग के खिलाफ हुए पांच राउंड के कड़े मुकाबले में अपने खिताब को गंवा बैठे थे और इसी साल ONE Fight Night 12 के लिए दोनों के बीच रीमैच का ऐलान भी किया गया था।
हालांकि, चीनी स्टार की चोट के चलते मुकाबला नहीं हो पाया और अब #1 रैंक के कंटेंडर ली को चैंपियन की अनुपस्थिति में डिविजन पर राज करने का मौका मिलेगा।
वियतनामी-अमेरिकी फाइटर ONE में आने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने टांग के खिलाफ फाइट हारने से पहले लगातार पांच जीत स्टॉपेज के जरिए हासिल की थीं। अब 38 वर्षीय स्टार जीत के रास्ते पर लौटने की कोशिश में होंगे।
मगर उनके सामने संगठन में सबसे तेजी से उभरते हुए स्टार होंगे।
फ्रेमानोव ने पिछले साल सितंबर में पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन के खिलाफ जबरदस्त नॉकआउट कर धमाकेदार डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले जून में शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग को पहले राउंड में सबमिशन से मात दी।
12-2 के करियर रिकॉर्ड, जिसमें 10 स्टॉपेज जीत और 9 नॉकआउट शामिल हैं, के साथ रूसी स्टार अंतरिम खिताब पर कब्जा करना चाहेंगे।
जब दुनिया के दो सबसे बेहतरीन फेदरवेट फाइटर्स आमने-सामने होंगे तो फैंस को जबरदस्त मुकाबले की हर हाल में उम्मीद करनी चाहिए। दोनों ही अपनी स्टैंड-अप और ग्राउंड स्किल्स से फैंस को काबिलियत दिखा चुके हैं।
अंतरिम बेल्ट का विजेता टांग के खिलाफ मैच हासिल कर बेल्ट को यूनिफाई करने का जल्द से जल्द प्रयास करेगा, लेकिन अभी दोनों की नजरें सिर्फ अंतरिम वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होंगी।