थान ली ने इल्या फ्रेमानोव को पहले राउंड में सबमिट कर अंतरिम फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता
थान ली को ONE अंतरिम फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाने में बस एक मिनट से थोड़ा अधिक समय लगा और ये उन्होंने आश्चर्यजनक अंदाज में कर दिखाया।
मुख्य रूप से एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में जाने जाने वाले वियतनामी-अमेरिकी सुपरस्टार ने शनिवार, 7 अक्टूबर को आयोजित हुए ONE Fight Night 15 के मेन इवेंट में उभरते हुए रूसी कंटेंडर इल्या फ्रेमानोव को एक हील हुक से सबमिट करवाया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में दोनों एथलीट्स ने बिना कोई समय गंवाए एक दूसरे पर स्ट्राइक्स बरसाना शुरू कर दिया।
दोनों स्टार्स ने बस कुछ पलों के लिए ही एक दूसरे को परखा। डिविजन के पूर्व अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन ली और #3 रैंक के कंटेंडर फ्रेमानोव ने कुछ समय के लिए आपस में स्ट्राइक्स का आदान-प्रदान किया और एक दूसरे को क्लिंच में जकड़ा।
ये फाइट जल्द ही ग्राउंड पर दिखी, जहां 38 वर्षीय ली फुर्ती से निचले पोजिशन से एक लेग लॉक लगाने की कोशिश करने लगे। कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने हील हुक को अंजाम दे दिया, जिसके बाद ये मुकाबला 1:02 मिनट पर समाप्त हो गया।
ये ली के MMA करियर की केवल दूसरी सबमिशन जीत थी, जिसके साथ उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 14-3 का हो गया और उन्होंने अपना 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट कायम रखा। इसके अलावा उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस से भी सम्मानित किया गया।
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस जीत ने उन्हें अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड टाइटल को दोबारा हासिल करने के एक कदम करीब ला दिया है, जो कभी उनके पास था।
अब अंतरिम फेदरवेट MMA किंग ली का अगला मुकाबला एक यूनिफिकेशन फाइट होगी, जो उन्हें उस व्यक्ति के समक्ष ले जाएगी जिन्होंने पिछले अगस्त को उनसे बेल्ट छीनी थी और वो हैं चीनी सुपरस्टार टांग काई।