ONE Fight Night 10 में नॉकआउट जीत के बाद 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना है जैकी बुंटान का सपना
अमेरिकी सनसनी जैकी बुंटान ने शनिवार, 6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में ऑस्ट्रेलिया की उभरती हुई स्टार डियांड्रा मार्टिन को पहले राउंड में नॉकआउट किया था।
अब कुछ दिनों बाद 25 वर्षीय स्ट्रॉवेट मॉय थाई स्टार ने उस जीत पर बात की और गर्व भी जताया। इसके अलावा उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बात की।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर और दुनिया में इवेंट को लाइव देख रहे लाखों फैंस जानते थे कि बुंटान जबरदस्त लय में हैं और मार्टिन के खिलाफ जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं।
अमेरिकी एथलीट ने भी इस बात को स्वीकारा और कहा कि उस समय उनका पूरा ध्यान केवल फाइटिंग पर था।
उन्होंने बताया:
“एथलीट्स जब अपना ध्यान एक ही जगह पर केंद्रित रख पाते हैं, शानदार लय में होते हैं तब चीज़ें अपने आप होने लगती हैं। ये लम्हा ऐसा होता जय जैसे आप बिना सोचे ही चीज़ों को कर रहे हैं। मुझे शुरुआत में ऐसा महसूस हुआ और ये अनुभव मेरे लिए शानदार रहा क्योंकि ये केवल दूसरा मौका था जब मैंने ऐसा महसूस किया।”
इसी शानदार लय ने उन्हें बड़ी जीत दिलाई। पहले राउंड के अंतिम क्षणों में बुंटान ने अपनी विरोधी की बॉडी पर लेफ्ट हुक लगाने के बाद सिर पर राइट हैंड लगाया, जिसके प्रभाव से मार्टिन मैट पर जा गिरीं। इस शानदार लम्हे को देख अमेरिकी क्राउड झूम उठा था।
Boxing Works टीम की प्रतिनिधि के अनुसार जब नॉकआउट हुआ तब वो ऑटोपायलट मोड में थीं।
बुंटान ने कहा:
“ये तब तक नहीं था जब तक रेफरी ने गिनती की, वो गिरीं और मैं न्यूट्रल कॉर्नर में थी। जब मुझे लगा कि मैं वर्तमान में आ गई हूं।”
बुंटान अभी तक सर्कल में 5 जीत दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन ये इस प्रोमोशन में उनका पहला नॉकआउट रहा।
उन्होंने बताया कि ये परिणाम उनकी मेहनत, एक ही कॉम्बिनेशन का हजारों बार प्रयास करने के कारण आया है। इसी मेहनत के दम पर वो ONE के अमेरिका में डेब्यू इवेंट को अपने लिए यादगार बना पाई हैं।
बुंटान ने कहा:
“मैं जानती हूं कि मेरे हाथ और ताकत क्या करने की काबिलियत रखते हैं। एक ना एक दिन ऐसा होना ही था और सटीक पंचिंग मूव्स और पावर बढ़ाने का अभ्यास मुझे जीत दिलाने वाला था। कई सालों की कड़ी मेहनत का फल मुझे क्षण भर में हुए नॉकआउट के रूप में मिला। जीत दर्ज करने के बाद का अनुभव बहुत खास रहा।”
2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना है जैकी बुंटान का सपना
जैकी बुंटान अब लगातार 2 मैच जीत चुकी हैं और ONE में उनकी एकमात्र हार मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला संडेल के खिलाफ आई थी।
अमेरिकी स्टार मानती हैं कि ONE Fight Night 10 में आई जीत के बाद उन्हें संडेल के खिलाफ टाइटल शॉट मिलना चाहिए। मगर वो अपने अनुसार फैसले लेतीं तो वो एक अन्य चैंपियन को चैलेंज करतीं।
बुंटान ने कहा:
“मैं मॉय थाई और किकबॉक्सिंग टाइटल जीतकर 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हूं। मैंने पिछले साल मॉय थाई फाइट की थी, जिसका परिणाम मेरे पक्ष में नहीं आ पाया। मगर मैं अब भी इस खेल से जुड़े रहना चाहती हूं। फिलहाल मेरा मानना है कि मैं दोनों खेलों में टाइटल की नंबर-1 कंटेंडर हूं।”
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का अभी अनावरण नहीं हुआ है। इस चैंपियनशिप बेल्ट को जब भी अमल में लाया जाएगा, तब बुंटान इसे जीतने वाली पहली एथलीट बनना चाहती हैं।
वहीं इस दौरान उन्हें कठिन चुनौतियों का सामना करने में भी कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा:
“किकबॉक्सिंग की बात करें और मैं पहली चैंपियन क्यों बनना चाहती हूं? ऐसा इसलिए क्योंकि मैं लालची हूं और अभी तक इस डिविजन के पास कोई चैंपियन नहीं है। मैं सब्र से काम लेकर शांत रहते हुए उस बेल्ट को जीतने वाली पहली फाइटर बनना चाहूंगी।”
25 वर्षीय स्टार अगर किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीत पाईं तो वो संडेल के साथ चैंपियन vs. चैंपियन मैच का हिस्सा बनना चाहेंगी।
ऐसा करते हुए बुंटान के पास 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा संडेल से पुरानी हार का बदला पूरा करने का भी अवसर होगा।
अमेरिकी स्टार ने कहा:
“मैं अगर पहली किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बन पाई और स्मिला तैयार रहीं तो मैं उनके साथ चैंपियन vs. चैंपियन मैच चाहूंगी। मेरी नजर में वो एक धमाकेदार मैच होगा।”