फ्रेडी हैगर्टी को उम्मीद है कि बड़े भाई जोनाथन ONE 168: Denver में सुपरलैक को हराएंगे – ‘उनका बुरा हाल कर देंगे’
मॉय थाई के उभरते हुए स्टार फ्रेडी हैगर्टी अपने बड़े भाई जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के साथ ट्रेनिंग करते हैं और वो जानते हैं कि भाई की अगली फाइट कितनी अहम है।
7 सितंबर को होने वाले ONE 168: Denver के मेन इवेंट में “द जनरल” अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को थाई मेगास्टार “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मौजूदा चैंपियन के करियर की सबसे बड़ी फाइट होगी।
बॉल एरीना में होने वाला ये मुकाबला 2018 का रीमैच है, जिसमें सुपरलैक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत मिली थी और जोनाथन इसे बदला पूरे करने के रूप में देख रहे होंगे।
फ्रेडी हैगर्टी ने बताया:
“जोन जानते हैं कि ये कितना बड़ा है। सभी सुपरलैक को सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर मानते हैं, लेकिन सुपरलैक को हराना और पहली फाइट का बदला लेना बहुत बड़ी बात होगी।
“मैं मानता हूं कि पहली फाइट बहुत ही बकवास तरीके से रोकी गई थी। जोन को छोटा सा ही कट लगा था। उस पर प्लास्टर लगाया जा सकता था। अगर वो सुपरलैक को हरा देंगे तो सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड (स्ट्राइकर) बन जाएंगे।”
“द जनरल” पहले मुकाबले के समय 21 साल के थे और उन्हें कुछ भी फाइट्स का अनुभव था, वहीं सुपरलैक कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके थे।
हालांकि, उसके बाद से फ्रेडी का मानना है कि उनके भाई में शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत बदलाव हुए हैं:
“वो पहले फाइट में बच्चे थे। लेकिन अब वो एक आदमी बन गए हैं। वो 2018 के मुकाबले बड़े, ताकतवर, तेज और चालाक हैं।
“उन्होंने थाई स्टार्स का डटकर मुकाबला किया है। वो पिछली फाइट के मुकाबले अब अपने बारे में ज्यादा जानते हैं और ये चीजें उनकी मदद करेंगी।”
फ्रेडी जानते हैं कि “द जनरल” अपना खिताब बचाने के लिए ट्रेनिंग कैम्प में कितना पसीना बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“वो सबसे अच्छे लग रहे हैं। वो बहुत समर्पित लग रहे हैं। उन्होंने इससे पहले किसी फाइट के लिए इतनी तैयारी नहीं की है।
“जब मैं अपनी फाइट के लिए यहां जुलाई में आया तो वो हफ्तों से तैयारी कर रहे थे। ये बहुत महत्वपूर्ण है और उनकी बेल्ट दांव पर है। वो उसे हारना नहीं चाहते। वो इसे अपने पास रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”
फ्रेडी ने डेनवर में स्टॉपेज के जरिए जोनाथन की जीत की भविष्यवाणी की
फ्रेडी हैगर्टी जानते हैं कि ONE 168 में जोनाथन हैगर्टी के साथ पहाड़ जैसी चुनौती है।
क्योंकि सुपरलैक कियातमू9 दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स में से एक हैं और फिलहाल ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल उनके पास है। लेकिन छोटे हैगर्टी को भरोसा है कि उनके भाई की डेनवर में जीत होगी:
“सुपरलैक के पास एक ही स्टाइल है, लेकिन वो उसमें बहुत अच्छे हैं। उनकी राइट साइड बहुत खतरनाक है। राइट किक और एल्बोज़ बहुत घातक हैं। मुझे नहीं लगता है कि उनके पंच इतने बढ़िया हैं। मैं मानता हूं कि जोन के लिए एल्बोज़ और किक्स से दूर रहना ही बड़ी बात होगी।
“हालांकि, जोन ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। वो अपने गेम प्लान पर बहुत काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो जीतेंगे।”
इंग्लिश स्ट्राइकर का मानना है कि सितंबर में होने वाले ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में एक नॉकआउट देखने को मिल सकता है।
फ्रेडी ने कहा:
“मुझे लगता है कि जोन, सुपरलैक को स्टॉपेज से हरा देंगे। मैं जानता हूं। मैं मानता हूं कि ये चौथे राउंड में होगा।
“वो सुपरलैक को इतनी परेशानी में डालेंगे, जितना आज तक किसी ने भी नहीं डाला। मैंने ऐसा सिर्फ एक शख्स को करते देखा है और वो ONE 165 में टकेरु ने किया था। टकेरु ने उन्हें बहुत चोट पहुंचाई थी। लेकिन वो खड़े रहे।
“लेकिन अगर टकेरु उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स से चोट पहुंचा पाए तो जोन तो चार औंस के ग्लव्स में उनका बुरा हाल कर देंगे।”