क्रिश्चियन ली ने ONE Fight Night 26 में वापसी कर रसुलोव को जल्दी फिनिश करने का टारगेट बनाया – ‘ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा’
दो साल तक एक्शन से दूर रहने के बाद दो डिविजन के MMA वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू 7 दिसंबर को ONE Fight Night 26 में करने जा रहे हैं।
26 वर्षीय सुपरस्टार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में अपने ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को अपराजित टर्किश फाइटर अलीबेग रसुलोव के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगे।
ली जानते हैं कि उनका सामना एक बहुत ही प्रतिभाशाली चैलेंजर से हो रहा है।
सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार ने onefc.com को बताया कि उन्हीं की तरह रसुलोव प्रतिद्वंदियों को किसी भी पोजिशन से फिनिश कर सकते हैं:
“मुझे लगता है कि कुछ मायनों में हम एक समान फाइटर हैं। मैं उन्हें एक ऑलराउंड फाइटर की तरह देखता हूं। उन्हें लोगों पर स्ट्राइक्स लगाना पसंद है। वो रेसलिंग की मदद से छकाते हुए फिनिश के मौके तलाशते हैं, फिर वो चाहे नॉकआउट से आए या फिर सबमिशन से।
“तो मुझे लगता है कि उनका गेम प्लान मेरे जैसा ही रहेगा। वो मुझे स्ट्राइक्स से चोट पहुंचाकर ग्राउंड पर लाते हुए फिनिश करना चाहेंगे।”
यकीनन, रसुलोव के नाम 14-0 के रिकॉर्ड में कई सारे सबमिशन और नॉकआउट हैं।
वहीं ली की बात करें तो उन्होंने खुद को MMA के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक साबित किया है, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी एक जीत को छोड़कर सभी को स्टॉपेज से अपने नाम किया है।
उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के बारे में कहा:
“मैं बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं ताकि वहां जाकर खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण साबित हो पाऊं।
“मेरे लिए ये कड़ी से कड़ी ट्रेनिंग करने के बारे में है, ताकि मैं ये सुनिश्चित कर पाऊं कि मैं दूसरों के मुकाबलों ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं।”
इसके लिए ली ने पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के नए जिम Prodigy Training Center में जमकर पसीना बहाया है।
इस ट्रेनिंग कैंप ने उनके अंदर नया आत्मविश्वास पैदा कर दिया है, जिसके दम पर वो रसुलोव को उनके करियर की पहली हार दे सकते हैं:
“हमेशा की तरह ही मेरा लक्ष्य पहले राउंड में फिनिश हासिल करना है। मैं मानता हूं कि उन्हें टेकडाउन कर पहले राउंड में सबमिट कर सकता हूं। मैं डींगें नहीं मार रहा। मुझे पिछले दो सालों में अपनी ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा है।”
ली ने ONE Fight Night 26 के जरिए खुद में किए गए सुधारों को दिखाने की बात कही
एक्शन से लंबे समय तक दूर रहने की वजह से काफी फैंस और जानकारों को लग सकता है कि अलीबेग रसुलोव के खिलाफ क्रिश्चियन ली को परेशानी हो सकती है।
लेकिन “द वॉरियर” को इस बारे में चिंता नहीं है। उनका कहना है कि उनमें पिछले मुकाबले की तुलना में अधिक सुधार हुआ है और वो अपनी स्किल्स को ग्लोबल स्टेज पर दिखाने के लिए उत्साहित हैं:
“मुझे लगता है कि पिछले मुकाबले की तुलना में मैं कहीं बेहतर फाइटर हूं। मैंने पिछले दो सालों में ब्रेक लेकर सिर्फ आराम नहीं किया। मैंने पहले की तुलना में कहीं ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग की। मुझे लगता है कि मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर सबसे अच्छे आकार में हूं।
“मैं फाइट के मुकाबले पहले की तुलना में ज्यादा तैयार हूं। मैं वापस आने का इंतजार कर रहा हूं।”
यकीनन, ली अपने ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा वो ये भी दिखाने के लिए व्याकुल हैं कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं।
उत्साहित ली ने कहा:
“इस फाइट में दिखाऊंगा कि मैं अपने पिछले मुकाबले की तुलना में पहले से बेहतर, तेज और ताकतवर हूं। और साबित करना चाहता हूं कि ब्रेक ने मुझे प्रभावित नहीं किया।
“मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं, फिर चाहे लाइटवेट हो या वेल्टरवेट (डिविजन में)। मैं किसी से भी फाइट करने के लिए तैयार हूं।”