एलेक्स रॉबर्ट्स ने रोमन क्रीकलिआ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मुकाबले को जीतने की योजना बनाई – ‘दुनिया का सबसे बड़ा मंच’
एलेक्स “द वाइकिंग” रॉबर्ट्स ONE Fight Night 17 के मेन इवेंट में अपने सपने को साकार करने की उम्मीद कर रहे हैं।
डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार 9 दिसंबर को पहले ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में यूक्रेनियाई सुपरस्टार रोमन क्रीकलिया से भिड़ेंगे और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद वो और भी बड़ी जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।
रॉबर्ट्स ने हाल ही में अक्टूबर में प्रतिष्ठित WBC हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था और उस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में क्रीकलिआ का सामना करने का मौका मिला।
ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर पहुंचना लंबे समय से उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और 34 वर्षीय एथलीट पहली बार में ही मजबूत छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“ONE Championship तक पहुंचना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है। कुछ साल पहले मैंने यहां तक पहुंचने के लिए रास्ते का हर एक कदम सोचा था। WBC बेल्ट्स मेरे लिए मूल रूप से शुरुआती कदम थे: WBC स्टेट टाइटल, नेशनल, इंटरनेशनल और फिर वर्ल्ड टाइटल। और फिर उसके बाद ONE Championship थी।
“अब जब हम यहां हैं तो ये शानदार अहसास है। मैं दर्शकों के लिए एक बेमिसाल शो प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैं एक एंटरटेनर हूं और मुझे वहां जाना और अद्भुत फाइट पेश करना पसंद है जिसे लोग हमेशा याद रखें।”
रॉबर्ट्स ने अपना रास्ता पहले ही बना लिया था, लेकिन वो अपनी वर्तमान स्थिति की कल्पना नहीं कर सकते थे।
“द वाइकिंग” अपने प्रोमोशनल डेब्यू में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड बेल्ट के लिए मुकाबला करेंगे, जिसमें वो अपराजित क्रीकलिआ के सामने होंगे, जिन्होंने ONE के हेवीवेट और लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजनों पर अपना दबदबा कायम किया है।
हालांकि, केवल इस फाइट में भाग लेना पर्याप्त नहीं है। पर्थ के निवासी इस अवसर के लिए आभारी है, लेकिन वो अपने कंधे पर मॉय थाई टाइटल बेल्ट के साथ बैंकॉक छोड़ना चाहते हैं:
“ONE में कदम रखते ही सीधे मेन इवेंट में मुकाबला करना और वो भी थाई बॉक्सिंग के प्रतिष्ठित लुम्पिनी स्टेडियम में, ये एक सपने के सच होने जैसा है। मैं इस अवसर के लिए बहुत भाग्यशाली और आभारी हूं।
“इससे बड़ा शायद ही कुछ और हो। ये दुनिया का सबसे बड़ा मंच है। अब तक की सबसे अधिक निगाहें आप पर होंगी। और सबसे बड़ा मौका होगा।
“विशेष रूप से ONE जैसे प्रतिष्ठित संगठन के किसी डिविजन का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनने का अवसर। ये कुछ ऐसा है जो मैं करना चाहता हूं, न केवल अपने लिए बल्कि अपनी टीम, अपने देश और अपने आसपास के सभी लोगों को गौरवान्वित करने के लिए।”
रॉबर्ट्स ने क्रिकलिआ के खिलाफ एक यादगार फाइट की भविष्यवाणी की
ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन के रूप में रोमन क्रिकलिआ संगठन के भारी वजन वर्गों में सबसे प्रभावशाली स्ट्राइकर रहे हैं।
उन्होंने ONE में चार नॉकआउट के साथ 5-0 का रिकॉर्ड बनाया है और अपने चैलेंजर्स से काफी आगे दिख रहे हैं। लेकिन किसी को भी हराया जा सकता है, विशेष रूप से हेवीवेट मॉय थाई डिविजन में 4-औंस के ग्लव्स के साथ और रॉबर्ट्स इसे 6 फुट 7 इंच लंबे यूक्रेनियाई एथलीट के खिलाफ जीत का रास्ता देखते हैं।
ये आसान नहीं होगा, लेकिन “द वाइकिंग” क्रीकलिआ की ताकत का डटकर सामना करने और अवसर तलाशने को तैयार हैं:
“क्रीकलिआ एक शानदार चैंपियन हैं। वो एक रोमांचक और आक्रामक फाइटर हैं। उन्हें वहां जाकर आक्रमण करना और फिनिश अर्जित करना पसंद है। इसलिए मैं वहां जाकर उनसे बीच में मिलूंगा।
“वो बहुत विस्फोटक है। वो आगे बढ़कर बड़े कॉम्बो मारते हैं। आपको वास्तव में उस धमाके का अंदाजा लाना होगा। आपको लगातार कदम चलाने होंगे ताकि आपको हिट ना लगे, खासकर उन छोटे ग्लव्स के साथ क्योंकि उनसे गहरी चोट पहुंचती है।
“उनकी आक्रामकता सकारात्मक है, लेकिन ये निश्चित रूप से नकारात्मक भी हो सकती है क्योंकि वो बिना रुके वार करते हैं। इसलिए कई बार अगर आप का प्रहार हवा में है तो आप अपने प्रतिद्वंदी को मौका प्रदान करते हैं। मैं पहले भी कुछ लंबे लोगों से लड़ चुका हूं। मैं उस लंबी रेंज का आदी हूं। मैं शुरुआत में बस रेंज की परख करूंगा, उसे महसूस करूंगा और फिर जब मैं उसका आदी हो जाऊंगा तो मैं अपने वार करूंगा।”
रॉबर्ट्स इतने भोले नहीं है कि ये सोचे कि वो क्रीकलिआ जैसे एक विशिष्ट वर्ल्ड चैंपियन पर जीत की गारंटी दे सकते हैं, लेकिन कुछ निश्चित गारंटी है जो वो अवश्य दे सकते हैं।
पहला ये है कि वो रिंग में अपना सब कुछ झोंक देंगे और दूसरा ये है कि आगामी फाइट में नॉन स्टॉप एक्शन होगा, शुरुआत से अंत तक।
ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने आगे कहा:
“मुझे लगता है कि हम दोनों ही फिनिश की तलाश में रहेंगे। मेरा मानना है कि ये एक शानदार फाइट होगी और मुझे नहीं लगता कि ये पांच राउंड तक चलेगी।
“इस मुकाबले में दोनों ही हेवीवेट एथलीट्स अपना 100 प्रतिशत देंगे। हम इस दिलचस्प फाइट में फिनिश प्राप्त करेंगे। ये एक यादगार मैच होगा।”